Kailash Gahlot On Delhi AAP Candidate List: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदार अभी से घोषित कर दिए हैं. पार्टी ने पहले लिस्ट में 11 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. हालांकि इसमें छह नाम बाहरी नेताओं के शामिल हैं. वहीं इस लिस्ट पर हाल ही में आप का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत ने निशाना साधा है.
आप की इस सूची पर कैलाश गहलोत ने कहा, "वह पार्टी है जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन लड़ कर खड़ी हुई थी और आज यह हालत है कि उनके यहां चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं है. ऋतुराज झा ऐसे तमाम नेता हैं जो आंदोलन विश्वास से खड़े हुए थे लेकिन आज उनकी अनदेखी की जा रही है, इस पार्टी की यही स्थिति हो गई है."
वीरेंद्र सचदेवा ने भी साधा निशाना
कैलाश गहलोत के अलावा दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप की पहली लिस्ट पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "यह आम आदमी पार्टी के आत्मविश्वास को दिखाता है जो पूरी तरह हिला हुआ है क्योंकि पहली लिस्ट में ना तो मुख्यमंत्री ना उनके पूर्व भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री, ना किसी मंत्री और ना ही किसी बड़े चेहरे का नाम. यह दिखाता है कि वह कितने डरे और सहमें हुए हैं. हमारी जब लिस्ट आएगी तब देखिएगा, लेकिन उनकी पार्टी में जो चिंगारी चली है, आने वाले दिनों में क्या कुछ रंग दिखायेगी आप सबको पता चल जाएगा."
पहली लिस्ट में इन्हें मिला टिकट
आम आदमी पार्टी ने अपनी लिस्ट में ब्रह्म सिंह तंवर (छतरपुर), अनिल झा (किरारी), बी बी त्यागी (लक्ष्मी नगर) हाल ही में बीजेपी छोड़कर आप में शामिल हुए थे, जबकि जुबैर चौधरी (सीलमपुर), वीर सिंह धींगान (सीमापुरी) और सुमेश शौकीन (मटियाला) सरिता सिंह (रोहतास नगर), रामसिंह नेता जी (बदरपुर), गौरव शर्मा (घोंडा), मनोज त्यागी (करावल नगर) और दीपक सिंघल (विश्वास नगर) को टिकट दिया है.
ये भी पढ़ें
'न CM न किसी मंत्री का नाम, कितने डरे हुए हैं', AAP की पहली लिस्ट पर बोली BJP