BJP On Delhi AAP Candidate List: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी. इस सूची में आप 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. बीजेपी और कांग्रेस से हाल ही में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप में शामिल हुए छह नेताओं के नाम भी सूची में शामिल हैं. वहीं इस लिस्ट को लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसा है.


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "यह आम आदमी पार्टी के आत्मविश्वास को दिखाता है जो पूरी तरह हिला हुआ है क्योंकि पहली लिस्ट में ना तो मुख्यमंत्री ना उनके पूर्व भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री, ना किसी मंत्री और ना ही किसी बड़े चेहरे का नाम. यह दिखाता है कि वह कितने डरे और सहमें हुए हैं."


उन्होंने आगे कहा, "हमारी जब लिस्ट आएगी तब देखिएगा, लेकिन उनकी पार्टी में जो चिंगारी चली है, आने वाले दिनों में क्या कुछ रंग दिखायेगी आप सबको पता चल जाएगा." 


इन्हें पार्टी में शामिल होने का मिला 'तोहफा'
ब्रह्म सिंह तंवर (छतरपुर), अनिल झा (किरारी), बी बी त्यागी (लक्ष्मी नगर) हाल ही में बीजेपी छोड़कर आप में शामिल हुए थे, जबकि जुबैर चौधरी (सीलमपुर), वीर सिंह धींगान (सीमापुरी) और सुमेश शौकीन (मटियाला) कांग्रेस छोड़ने के बाद आप में शामिल हो गए थे.


इन उम्मीदवारों मिला टिकट
जिन अन्य उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है उनमें सरिता सिंह (रोहतास नगर), रामसिंह नेता जी (बदरपुर), गौरव शर्मा (घोंडा), मनोज त्यागी (करावल नगर) और दीपक सिंघल (विश्वास नगर) का नाम शामिल है.


पीएसी की बैठक के बाद घोषित हुए नाम
पार्टी संयोजक केजरीवाल की अध्यक्षता में आप की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक के बाद इन नामों की घोषणा की गई. बता दें कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए फरवरी 2025 में चुनाव होने हैं. 2020 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं.


ये भी पढ़ें


Delhi AAP Candidate List: 'आप' प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में 11 में से BJP-कांग्रेस के 6 बागियों पर भरोसा, दो नए चेहरे