Delhi Air Pollution: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने अधिकारियों को बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर मंगलवार से राष्ट्रीय राजधानी में खुले में कूड़ा जलाने के खिलाफ 10 दिवसीय विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को गंभीर श्रेणी में पहुंच गयी और शाम चार बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 410 दर्ज किया गया था.


पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
आप मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर लिखा कि ‘‘बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर अधिकारियों को अगले 10 दिन ‘एंटी ओपन बर्निंग स्पेशल कैम्पेन’ चलाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति, दिल्ली नगर निगम, राजस्व विभाग और अन्य सरकारी एजेंसियों के 611 दल जमीनी स्तर पर कार्रवाई करेंगे. मंत्री ने सभी एजेंसियों और दिल्ली की सभी रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन से रात को ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों तथा सुरक्षा गार्ड को हीटर उपलब्ध कराने की भी अपील की."



वायु गुणवत्ता सूचकांक 410 बेहद गंभीर 
बताया जा रहा है कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट पर निगरानी रखने वाले अधिकारियों का कहना है कि सोमवार को जब उन्होंने देश के नौ शहरों की तुलना दिल्ली की तो दिल्ली में हवा की गुणवत्ता सबसे खराब थी. दिल्ली की सोमवार को हवा की गुणवत्ता  410 एक्यूआई दर्ज की गई थी जो सबसे गंभीर मानी जाती है. लगातार इस श्रेणी की हवा में सांस लेने से सांस की बीमारी होने संभावना अधिक बढ़ जाती है. 410 एक्यूआई दर्ज होने की वजह से घना कोहरा भी छाया रहा. जिससे रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ. बताया जा रहा है कि अगले तीन दिनों में एक्यूआई और बढ़ने की संभावना है जिसको देखते हुए अब दिल्ली सरकार अलर्ट मोड में नजर आ रही है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 10 दिन ‘एंटी ओपन बर्निंग स्पेशल कैम्पेन’ के तहत कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए है.


यह भी पढ़ें:Watch: दिल्ली के SHO ने वर्दी पहन ‘मेरे बालम थानेदार’ पर लगाए जमकर ठुमके, देखें डांस वीडियो