दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल को भेजी CAG की रिपोर्ट, LG ऑफिस से आया ये बयान
CAG Report: आखिरकार मुख्यमंत्री आतिशी की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने उपराज्यपाल को कैग रिपोर्ट सौंप दी. 14 लंबित कैग रिपोर्ट्स में से 11अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री काल की है.
Delhi Politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने कैग ( CAG) रिपोर्ट उपराज्यपाल को भेजी है. रिपोर्ट के संबंध में उपराज्यपाल दफ्तर ने शनिवार को कहा कि आतिशी सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट की फटकार के डर से सीएजी रिपोर्ट्स को जल्दबाजी में सौंपी.
एलजी दफ्तर की ओर से बताया गया कि हाईकोर्ट के प्रतिकूल आदेश के डर से दिल्ली सरकार को आखिरकार लंबे समय से लंबित सीएजी रिपोर्ट्स उपराज्यपाल को सौंपी, ताकि रिपोर्ट्स को सार्वजनिक करना संभव हो सके. इन 14 लंबित कैग रिपोर्ट्स में से 11 उस समय की हैं जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल थे.
कैग रिपोर्ट्स में डीटीसी, सार्वजनिक स्वास्थ्य और मोहल्ला क्लीनिक, राज्य सार्वजनिक उपक्रमों पर रिपोर्ट शामिल हैं, जहां आम आदमी पार्टी सरकार की भारी गड़बड़ियों का विवरण दिया गया है. पिछले दिनों दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर किया था.
नेता प्रतिपक्ष ने हाईकोर्ट में दायर की थी याचिका
याचिका में आप सरकार को लंबे समय से लंबित 14 सीएजी रिपोर्ट्स को दिल्ली विधानसभा के पटल पर रखने का निर्देश देने की मांग की गई थी. आप सरकार ने जल्दबाजी में मामले की सुनवाई से ठीक एक दिन पहले 11 दिसंबर को दोपहर 03:30 बजे 12 रिपोर्ट और सुनवाई पूरी होने के बाद 12 दिसंबर की शाम 07:50 बजे बाकी बची 2 रिपोर्ट भी उपराज्यपाल सचिवालय को भेज दी.
मुख्यमंत्री ने लंबित कैग रिपोर्ट्स को किया जारी
मुख्यमंत्री आतिशी की तरफ से उपराज्यपाल सचिवालय को रिपोर्ट भेजी गयी है. वित्त मंत्री से उपराज्यपाल सचिवालय को कैग रिपोर्ट भेजने का आग्रह किया जा रहा था. कोर्ट में दायर याचिका की वजह से वित्त मंत्री जो कि वर्तमान में दिल्ली की मुख्यमंत्री भी हैं, ने काफी समय से लंबित कैग रिपोर्ट्स को जारी किया और 11 दिसंबर को उपराज्यपाल सचिवालय को भेजा.
ये भी पढ़ें-
जवान को बुजुर्ग बनाकर विदेश भेजने वाला एजेंट गिरफ्तार, फर्जी पासपोर्ट मामले में चल रहा था फरार