Delhi News: दिल्ली के इस इलाके में रहने वालों के लिए खुशखबरी, बनेगी अस्थाई मंडी और जाम से मिलेगी राहत
Delhi News: टिकरी में बनेगी सेब की अस्थाई मंडी जिससे ट्रकों के कारण लगने वाले जाम और प्रदूषण से इलाके के लोगों को और राहत मिलेगी. अब जाम में किसानों के फल भी खराब नहीं होंगे.
Delhi News: दिल्ली के टिकरी इलाके में सेब की एक अस्थाई मंडी बनाई जा रही है. इस मंडी से इलाके के लोगों के साथ-साथ व्यापारियों, किसानों को भी फायदा होगा. दिल्ली में जाम के कारण किसानों की फसल घंटों मंडी के रास्तों में फंस कर खराब हो जाती है जिससे किसानों और व्यापारियों को नुकसान होता है. इस अस्थाई सेब मंडी से आजादपुर मंडी व उसके आसपास के क्षेत्रों में जाम की समस्या खत्म हो जाएगी. इसके बन जाने से आजादपुर मंडी में आने वाले 300-400 ट्रक बाहरी दिल्ली में ही रुक जाएंगे. इससे न केवल यहां लगने वाला 5-6 घंटे का जाम खत्म हो जाएगा, बल्कि इससे होने वाले प्रदूषण से भी छुटकारा मिल जाएगा.
प्रदूषण और जाम की समस्या को देखते हुए सेब के लिए अस्थाई सेब मंडी बनाई जा रही है जो नवंबर तक सेवाएं देगी. यह मंडी 11 हजार स्क्वायर फीट में तैयार हो रही है. इसके बनने के बाद दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर भारत में आसानी से सेबों की सप्लाई हो सकेगी. एनसीआर और उत्तर भारत के लिए सेबों की सप्लाई के दौरान ट्रकों को दिल्ली में प्रवेश करने की जरूरत नहीं होगी, जिससे जाम से मुक्ति मिलेगी.
जाम की समस्या से मिलेगी राहत
मंडी में निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे आजादपुर मंडी के चेयरमैन आदिल अहमद ने अधिकारियों को सभी सुरक्षा मानको को सख्ती से पालन करने का आदेश दिया. आगे उन्होंने कहा दिल्ली में जाम की बहुत समस्या है. इससे बचने के लिए टिकरी में अस्थाई सेब मंडी को बनाने का फैसला लिया गया है. वहीं अब इलाके लोगों को दिन प्रतिदिन बढ़ रहे प्रदूषण से भी राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें