Delhi AAP Government: दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) की अगुवाई वाली सरकार में एक मात्र महिला मंत्री आतिशी (Atishi) का कद और बढ़ गया. उन्हें दिल्ली सेवा और सतर्कता विभाग (Services and Vigilance Department) का अतिरिक्त विभाग दिया गया है, इसको उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) की तरफ से शनिवार (12 अगस्त) को मंजूरी भी मिल गई है. नए विभाग के आवंटन के साथ ही उनके पास कुल 14 विभागों की जिम्मेदारी आ गई है.
इससे पहले मंगलवार (8 अगस्त) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें सेवा और सतर्कता विभाग की जिम्मेदारी सौंपने के बाद फाइल उप राज्यपाल विनय सक्सेना को मंजूरी के लिए भेजी थी. जिसपर शनिवार (12 अगस्त) को उप राज्यपाल विनय सक्सेना ने अपनी मुहर लगाकर मंजूरी दे दी. वर्तमान में आतिशी राजधानी दिल्ली के शिक्षा विभाग, लोक निर्माण और वित्त विभाग के साथ कुल 14 विभागों का कामकाज देख रही हैं. इससे पहले सेवा और सतर्कता विभाग का कार्यभार सौरभ भारद्वाज के पास था.
सिसोदिया के इस्तीफे बाद मंत्रीमंडल में किया गया था शामिल
आतिशी साल 2020 में कालकाजी सीट से पहली बार चुनाव जीतकर दिल्ली की विधानसभा में उपस्थिति दर्ज कराई, उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार 11 हजार से अधिक वोटों से हराया. शराब नीति घोटाले में घिरे पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद आतिशी को दिल्ली मंत्रीमंडल में शामिल किया गया था. 9 मार्च को मंत्री पद की शपथ लेने के बाद उनको 6 विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. आतिशी दिल्ली सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुकी हैं. विधायक बनने से पहले आतिशी ने जुलाई 2015 से अप्रैल 2018 तक दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के सलाहकार के तौर पर काम कर चुकी हैं.
आतिशी पर इन विभागों की है जिम्मेदारी
आप की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार में मंत्रीमंडल में शामिल होने के समय उन्हें सिर्फ 6 विभागों की जिम्मेदारी दी गई थी. फिलहाल दो नए विभागों की जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद, वह अब कुल 14 विभागों का कार्यभार संभालेंगी. वर्तमान में आतिशी जिन 14 विभागों की जिम्मेदारी दी गई है, वे हैं- शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा, आर्ट कल्चर एंड लैंग्वेज, पर्यटन, महिला एवं बाल विकास, फाइनेंस, प्लानिंग, रेवेन्यू, सर्विस, विजिलेंस, उच्च शिक्षा, ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन, पब्लिक रिलेशन हैं. वह दिल्ली मंत्रीमंडल में शामिल किसी भी मंत्री के पास इतने मंत्रालयों की जिम्मेदारी नहीं है.
ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: चाइनीज मांझे पर बैन के बाद मार्केट में आया शीशे वाला देसी मांझा, काट सकता है जिंदगी की डोर