Delhi News: दिल्ली में आम आदमी पार्ट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान दिल्ली सरकार ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की दिल्ली में बीजेपी कोरोना में भी राजनैतिक फायदा लेने की कोशिश करती है. जब-जब दिल्ली में विपदा आई तब आप के कार्यकर्ता बाहर निकले. इनके सांसद गायब रहे. दिल्ली को जब ऑक्सीजन की जरूरत थी तब इनके लोग गायब थे.
कोरोना को लेकर राजनीति करने का आरोप
उन्होंने कहा आज जब कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रान का कहर चल रहा है तब भी भाजपा निम्न दर्जे की राजनीति कर रही है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष का ट्विटर हैंडल यही सब बयां कर रहा है. जब ओमिक्रान ने दस्तक दी तब इनके (बीजेपी के) लोगों ने व्हाट्सअप ग्रुप पर विडियो डाले. पूरे देश में वायरल किया कि दिल्ली के बाजारों में बहुत भीड़ है. खासतौर पर सिर्फ दिल्ली के बाजारों को टारगेट किया गया. रामवीर बिदूड़ी का ट्वीट - 11 जनवरी का ट्वीट देखिए.
राम बिधूड़ी पर लगाए आरोप
उन्होंने आरोप लगाए कि बीजेपी वालों ने अपने समर्थकों से सोशल मीडिया पर पुराने नए वीडियो डलवाए. उसके बाद सरकार ने पाबंदी लगाई. रात के 8 बजे के बाद सारी चीजें बंद की गई. वीकेंड पर कर्फ्यू लगाया गया. बाजार में दुकानें ऑड-ईवन के आधार पर खोलने के लिए कहा गया. फिर उसके बाद वही समर्थक बोल रहे हैं कि दिल्ली का व्यापारी अब क्या करे. सब बर्बाद हो गया. राम बिधूड़ी का ट्वीट देखिए.
दिल्ली सरकार ने की बंदिशें हटाने की सिफारिश
दिल्ली सरकार ने कल प्रेसवार्ता की और कहा दिल्ली की चुनी हुई सरकार सिफारिश करेगी कि कोरोना कम हो गया तो बंदिशें हटाई जाए. लेकिन तब बीजेपी के नुमाइंदे आदरणीय अनिल बैजल ने इसे ठुकरा दिया. अब आप का बीजेपी से सवाल है कि वो (बीजेपी) कब हाय-हाय करेगी. कब प्रदर्शन करेगी. कब अनिल बैजल के घर के सामने काले झंडे दिखाएंगे. ये लोग गंदे लोग हैं. ट्रेडर बनके इनके कार्यकर्ता वीडियो बनाते हैं और बोलते हैं कि अरविंद केजरीवाल ने बर्बाद कर दिया.
दिल्ली को बदनाम करने की कोशिश
आम आदमी पार्टी का सवाल है कि क्या कोरोना टोल के पार नहीं जा पाता. नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद में कोरोना के केस नहीं बढ़ते हैं. वहां भी कोरोना खूब फैला. लेकिन बीजेपी शासित राज्यों में नहीं दिखाया जाता है. दिल्ली को बदनाम करने की कोशिश होती है. टेस्ट ज्यादा होते हैं. हमने ये भी देखा कि शव को शमसान ना मिला तो गंगा नदी में दबाना पड़ा.
ये भी पढ़ें-
Delhi-NCR Weather News: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगी ठिठुरन, आज और कल हो सकती है बारिश