Delhi Politics: 22 हजार करोड़ की स्कॉलरशिप का गबन? AAP नेता बोले- 'BJP के सारे पाप फूट-फूट कर...'
Scholarship Scams: दिल्ली के उत्तम नगर से आप विधायक नरेश बाल्यान का कहना है कि बीजेपी के सारे पाप फूट फूट कर बाहर आ रहे हैं। देश की जनता स्कॉलरशिप घोटाले को पूरी तरह से जान ले और याद रखे.
Delhi News: दिल्ली बीजेपी (BJp) नेताओं ने दो दिन पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के उत्तर नगर विधानसभा सीट से विधायक नरेश बाल्यान (Naresh balyan) पर गैंगस्टर कपिल सांगवान से सांठगांठ होने का आरोप लगाया था बीजेपी ने एलजी विनय सक्सेना से इस मामले की जांच कराने की मांग की थी. अब केंद्र सरकार के अल्पसंख्य मंत्रालय (Minority Affairs Ministry) में स्कॉलरशिप घोटाले (Scholorship Scam) का मामला सामने आने के बाद आप विधायक ने बीजेपी पर हमला बोल दिया है. आप विधायक नरेश बाल्यान ने एक ट्वीट कर बताया कि केंद्र के अल्पसंख्यक मंत्रालय में 22 हजार करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है. अब बीजेपी के सारे पाप फूट फूट कर बाहर आ रहे हैं. इससे पहले कि इस मामले को दबा दिया जाए, देश की जनता स्कॉलरशिप घोटाले को पूरी तरह से जान ले और उसे याद रखे.
घोटाले की जांच करेगी CBI
एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि अल्पसंख्यक मंत्रालय में 22 हजार करोड़ रुपए का स्कॉलरशिप घोटाला हुआ है. यह घोटाला साल 2007 से 2022 के दौरान हुआ है. इसकी जांच 10 जुलाई को CBI को सौंपी गई है. इसका खुलासा देश के 34 राज्यों के 100 जिलों में की गई जांच के दौरान हुआ है. स्कॉलरशिप घोटाले को फर्जी लाभार्थी, कागजी संस्थान और छद्म नामों से बैंक खाते खुलवार कर अंजाम दिया गया. जांच के दौरान 1,572 संस्थानों में से 830 यानी 53 प्रतिशत संस्थान सिर्फ कागजों पर चलते पाए गए. जानकारी के मुताबिक केवल 5 पांच साल में इन संस्थानों ने 144.83 करोड़ रुपये के घोटाले को अंजाम दिया. स्कॉलरशिप घोटाले का मामला प्रकाश में आने के बाद अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने इसकी जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी है.
AAP विधायक का गैंगस्टर से संबंध शर्मनाक
बता दें कि दिल्ली बीजेपी ने उत्तर नगर से आप विधायक नरेश बाल्यान और गैंगस्टर कपिल सांगवान के बीच सम्बंधों की सीबीआई जांच की मांग की है. इस बाबत पार्टी नेताओं ने एलजी को एक पत्र भी लिखा है. बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने नरेश बाल्यान के दफ्तर पर शुक्रवार को प्रदर्शन किया. एलजी विनय सक्सेना को पत्र लिख मामले की जांच की मांग की. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, सांसद प्रवेश वर्मा और सांसद रमेश बिधूड़ी ने दो दिन पहले कहा था कि यह शर्मनाक है. सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली विधानसभा का दुरुपयोग सियासी लाभ हासिल करने के लिए कर रही है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि दिल्ली की जनता आप विधायक नरेश बालियान के गैंगस्टर कपिल सांगवान से सम्बंधों को लेकर खुलासे के बाद से सकते में है.
यह भी पढ़ें: Delhi Politics: 'सपने दिखाने में माहिर हैं केजरीवाल', BJP बोली- '9 साल में दिल्ली में जो बदलाव हुए केंद्र ने कराए'