AAP का केंद्र पर आरोप, आटो-टैक्सी के फिटनेस सर्टिफिकेट रिन्यूवल में देरी पर वसूला जा रहा कई गुना ज्यादा जुर्माना
ऑटो-टैक्सी फिटनेस सर्टिफिकेट नवीनीकरण के लेट होने पर जुर्माने की राशि कई गुना केंद्र सरकार ने बढ़ा दिया है. आप नेता दुर्गेश पाठक ने ये आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इससे गरीबों पर मार पड़ रही है.
Delhi News: आम आदमी पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. आप नेता और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ऑटो-टैक्सी फिटनेस सर्टिफिकेट नवीनीकरण के लेट होने पर जुर्माने की राशि कई गुना ज्यादा वसूल कर रही है. उन्होंने बताया कि ऑटो-टैक्सी के फिटनेस सर्टिफिकेट नवीनीकरण लेट होने पर पहले 300 के जुर्माना की राशि को बढ़ाकर अब 5 हजार रुपए तक कर दिया गया है. दुर्गेश पाठक कहना है कि ज्यादा वसूली से गरीब मजदूरों पर आर्थिक मार पड़ रही है.
ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों के पास आंदोलन ही विकल्प
उन्होंने मांग की है कि प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी सीएनजी के दाम कम करे. साथ में बढ़ाया गया जुर्माना को भी कम किया जाए. ऐसा नहीं होने पर दिल्ली में ऑटो-टैक्सी वालों के पास बड़ा आंदोलन ही विकल्प बचेगा. गौरतलब है कि गुरुवार को दिल्ली में सीएनजी के दाम 2 रुपए 50 पैसे और बढ़ गए. आज दिल्ली के ऑटो टैक्सी चालकों ने जंतर मंतर पर सीएनजी दाम में बढ़ोतरी का विरोध जताया. बता दें कि पिछले 10 दिनों से लगातार सीएनजी के दामों में वृद्धि देखने को मिल रही है.
Delhi News: दिल्ली को वित्त वर्ष के अंत तक मिलेंगे 19 और स्कूल, छात्रों के लिए होंगी ये सुविधाएं
मोदी सरकार ने गरीबों के खिलाफ युद्ध छेड़ा-आप
दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली और देश को बनाने में ऑटो-टैक्सी वालों का बड़ा हाथ रहा है. ऑटो-टैक्सी ड्राइवर पूरे दिन मेहनत करने के बाद 400-500 रुपए कमा पाते हैं. दिल्ली के ऑटो-टैक्सी वाले सर्दी, गर्मी, बरसात की परवाह किए बिना जनता की सेवा करते हैं. सरकार का काम है सबसे गरीब तबके और कड़ी मेहनत के बावजूद परिवार का पालन-पोषण नहीं कर पाने में असमर्थ रहनेवाले के साथ खड़ी होना, लेकिन दुर्भाग्य से केंद्र की मोदी सरकार ने गरीबों के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है.
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस कई बार ऑटो-टैक्सी चालकों के ऊपर सख्ती करती है और गलत तरीके से प्रताड़ित किया जाता है. ऑटो-टैक्सी का एक फिटनेस सर्टिफिकेट होता है. फिटनेस सर्टिफिकेट का नवीनीकरण लेट होने पर पहले 300 का जुर्माना लगाया जाता था. लेकिन अब मोदी सरकार ने जुर्माना बढ़ाकर ढाई हजार कर दिया है. टैक्सी के ऊपर 300 के रुपए जुर्माने को बढ़ाकर 5 हजार कर दिया गया है. ऐसे में दिन भर में 300 से 500 कमानेवाले ढाई हजार से लेकर पांच हजार रुपए जुर्माना कैसे भरेंगे?