Delhi Liquor Policy Case: प्रदर्शन के दौरान अचानक बेहोश हो गए वजीरपुर विधायक, AAP नेताओं ने ऐसे की मदद
Delhi Liquor Scam: वजीरपुर से आप विधायक राजेश गुप्ता दिल्ली के लोगों से अपने टवीट में यह कहते नजर आते हैं कि ये लड़ाई सिर्फ @AamAadmiParty की नहीं है, ये लड़ाई है.
Delhi News: एक तरफ जहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सीबीआई मुख्यालय में दिल्ली शराब घोटाला मामले में से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे हैं, तो दूसरी तरफ राजधानी की सड़कों पर आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का विरोध में प्रचंड प्रदर्शन (AAP Protest) जारी है. इस बीच सोशल मीडिया पर आप के प्रदर्शन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि वजीरपुर से आप विधायक राजेश गुप्ता (Rajesh gupta) प्रदर्शन के दौरान भीषण गर्मी में बेहोश होकर जमीन पर गिर पडते हैं. मौके पर मौजूद पार्टी नेता और कार्यकर्ता पानी पिलाते हैं. इसके कुछ देर बाद वह होश में आते हैं.
इस बीच सीबीआई द्वारा अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाने के विरोध में आप के कार्यकर्ता पीएम मोदी के विरोध में मूर्दाबाद के नारे लगाते नजर आते हैं. आप कार्यकर्ता ये भी कहते हुए सुने जाते हैं कि मोदी तेरी तानाशाही, नहीं चलेगी, नहीं चलेगी.
ये लड़ाई AAP की नहीं, सबकी है
वहीं वजीरपुर से आप विधायक राजेश गुप्ता दिल्ली के लोगों से अपने टवीट में यह कहते नजर आते हैं कि ये लड़ाई सिर्फ @AamAadmiParty की नहीं है, ये लड़ाई है आपके बच्चे की शिक्षा की, ये लड़ाई है फ्री दवाई की, ये लड़ाई सिर्फ़ @ArvindKejriwal की नहीं बल्कि हर उस आदमी की है जो इस देश की तरक्की के सपने देख रहा है. जब तक आप जैसे दिग्गज विधायक और मेहनती कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के साथ है तब तक अरविंद केजरीवाल जी का बाल भी बांका नहीं हो सकता.
बता दें कि राजेश गुप्ता वजीरपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. इसके अलावा वह पार्टी के प्रवक्ता और प्राक्कलन समिति अध्यक्ष, दिल्ली चिकित्सा परिषद, राज्य परिवहन प्राधिकरण और DUSIB बोर्ड में सदस्य भी हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Case: अरविंद केजरीवाल पर अन्ना हजारे का पहला बयान, कहा- 'गलती की है तो सजा...'