Manish Sisodia News Today: आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया का दिल्ली में पदयात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने 20 अगस्त को पदायात्रा के दौरान कहा कि मुझे हर जगह बहुत प्यार मिल रहा है. लोग कह रहे हैं कि अब मनीष जी आ गए हैं तो अरविंद केजरीवाल जी भी जल्दी ही जेल से बाहर आएंगे. 


उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग सीएम अरविंद केजरीवाल का बेसब्री से जेल से बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि बीजेपी ने एक सोची-समझी साजिश के तहत उन्हें जेल में डाल दिया है.






'सीएम ने कोई घोटाला नहीं किया'


आप नेता मरीष सिसोदिया ने कहा, "दिल्ली में हो रहे तेज विकास कार्यों को रोकने के लिए उन्हें जेल में डाला है. अरविंद केजरीवाल जी को सिर्फ दिल्ली की जनता को परेशान करने के लिए जेल में डाला गया है. उन्होंने कोई घोटाला नहीं किया है." 


दिल्ली की जनता देगी जवाब 


बता दें कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम अपने पदयात्रा के दौरान लगातार बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं. उन्होंने कहा है ​कि बीजेपी आम आदमी पार्टी को तोड़ना चाहती है. बीजेपी ने साजिश के तहत आप के बड़े नेताओं जेल में डाला. ऐसा करने के पीछे बीजेपी की मंशा को सब जानते हैं. उन्होंने कहा कि अपने कठिन समय में भी आम आदमी टूटी नहीं है. यह पार्टी टूटने के लिए नहीं बनी है. दिल्ली विधानसभा चुनावों में एक बार फिर दिल्ली जनता बीजेपी को करारा जवाब देगी. 


दिल्ली की जनता को 2 और नए मोहल्ला क्लीनिक की सौगात, सौरभ भारद्वाज ने किया उद्घाटन