Delhi Crime News: दिल्ली में व्यापारियों से रंगदारी मांगे जाने की घटना अब पुलिस के लिए सिर दर्द बन गई है. राष्ट्रीय राजधानी में आए दिन बदमाश शोरूम पर फायरिंग कर रंगदारी की पर्ची छोड़ जाते हैं या कॉल और मैसेज के जरिए रंगदारी मांगते हैं. ताजा मामला रोहिणी इलाके का है, जहां सर्राफा व्यापारी को कॉल करके वसूली के लिए धमकी दी गई है. इस बीच आप नेता मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में बढ़ रहे क्राइम को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है.


मनीष सिसोदिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा, "दिल्ली में आज सुबह सुबह फिर एक व्यापारी से रंगदारी मांगे जाने की खबर है. कोई ऐसा दिन नहीं बीत रहा जब दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से सरेआम गोलीबारी या रंगदारी मांगने की खबर न आ रही हो. गैंगस्टरों के नेटवर्क को बचाने के चक्कर में बीजेपी ने कानून व्यवस्था का बेड़ा गर्क कर दिया है. इतनी बुरी हालत कभी नहीं देखी."






सर्राफा व्यापारी से मांगी रंगदारी
दरअसल, रोहिणी के ज्वेलर को गैंगस्टर काला जठेडी गैंग के नाम से वसूली के लिए मोबाइल पर धमकी दी गई है. जानकारी के अनुसार, एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें काला जठेड़ी के नाम पर कॉल करके वसूली के लिए धमकी दी जा रही है. पैसे नहीं देने पर नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा है. इतना ही नहीं, इस ऑडियो में आरोपी ने धमकी दी कि "पुलिस भी तुझे नहीं बचा पाएगी." ऑडियो में पीड़ित आरोपी से कहता है कि वह लोगों से पैसे लेकर दुकान चला रहा है. उसके पास इतनी रकम नहीं है कि वह दे सके. 


गैंगवार में एक शख्स की मौत
वहीं मुंडका इलाके में शनिवार को गैंगवॉर की घटना भी सामने आई है. यहां बाइक सवार बदमाशों ने अपने एंटी गैंग के एक शख्स अमित की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस हत्याकांड में अमित (22 वर्षीय) बदमाश मारा गया है. अमित हाल ही में जेल से बाहर आया था, उस पर टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने हमला कर किया है. जानकारी के अनुसार, अमित गोगी गैंग से जुड़ा हुआ था. 


ये भी पढ़ें:  सौरभ भारद्वाज का केंद्र पर निशाना, 10 दिनों में 6 लोगों की हत्या के बाद पूछा- ये क्या हो रहा है LG साहब?