Manish Sisodia: 'ऐसा बोलने वाला होगा सबसे बड़ा...', जेल से बाहर आते ही मनीष सिसोदिया का BJP पर हमला
Manish Sisodia News: मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी वालों ने जेल में और रखने की बहुत कोशिशें की. उन्होंने सोचा सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को जेल में डालेंगे तो हम सड़ जाएंगे.
![Manish Sisodia: 'ऐसा बोलने वाला होगा सबसे बड़ा...', जेल से बाहर आते ही मनीष सिसोदिया का BJP पर हमला Delhi AAP leader Manish Sisodia attacks on BJP said jumlebaj Manish Sisodia: 'ऐसा बोलने वाला होगा सबसे बड़ा...', जेल से बाहर आते ही मनीष सिसोदिया का BJP पर हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/10/c287819320959b5a404ad91e118c78ab1723276820774645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manish Sisodia Attack On BJP: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल से बाहर आने के एक दिन बाद पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला. साथ ही विपक्षी दलों से एकजुट होकर बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.
उन्होंने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है तो एक-एक बच्चे के लिए शानदार सरकारी स्कूल बनाना होगा. निजी स्कूलों की फीस को कंट्रोल में रखना होगा. अगर कोई यह कहता है कि सभी के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था किए बगैर देश को विकसित राष्ट्र बना देंगे तो वो बड़ा जुमलाबाज होगा.
'दिल्ली वालों के लिए जान की बाजी लगा दूंगा'
उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी वालों को लगता है कि मनीष सिसोदिया को रोककर दिल्ली के बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दिलाने देंगे तो वे भुलावे में हैं. इसके लिए मैं, अपनी जान की बाजी लगा दूंगा. बीजेपी वालों को वैसा नहीं करने दूंगा.
तो इसलिए हैं सीएम केजरीवाल जेल में
मनीष सिसोदिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं जेल से बाहर आ गया हूं. अब लोगों से कहूंगा कि सीएम अरविंद केजरीवाल, इसलिए जेल में नहीं है कि उन्होंने बुरे काम किए बल्कि वो जेल में इसलिए हैं कि दिल्ली वालों के लिए बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं की उन्होंने व्यवस्था की.
पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, 'आपकी आंसुओं ने ही मुझे ताकत दी है. मुझे उम्मीद थी कि सात से आठ महीने में न्याय मिल जाएगा, लेकिन कोई बात नहीं 17 महीने लग गए. 17 महीने भले ही लग गए, लेकिन जीत ईमानदारी और सच्चाई की हुई है. भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं है. बीजेपी वालों ने बहुत कोशिशें की. उन्होंने सोचा अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को जेल में डालेंगे तो हम सड़ जाएंगे."
'हम किसी डरने वाले नहीं'
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जी को तिहाड़ जेल से संविधान की ताकत बाहर निकालकर लाएगी. जेल जाने से पहले मैंने, आप लोगों से कहा था, हम भगत सिंह के चेले हैं. किसी से डरने वाले नहीं हैं. न तो सरकार की जेलों से और न ही षडयंत्रों से.
'दुनिया की सारी ताकतें भी अगर...', मनीष सिसोदिया का बीजेपी पर करारा हमला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)