Delhi Assembly Elections 2025: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने 2,700 करोड़ रुपये में बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आलीशान राजमहल को बीजेपी को दिखाने की चुनौती दी है. उन्होंने कहा, बुधवार को सुबह 11 बजे हम मीडिया के साथ पहले मुख्यमंत्री आवास जाएंगे और उसके बाद प्रधानमंत्री के राजमहल को देखने जाएंगे. मेरी बीजेपी से मांग है कि वह पीएम का राजमहल दिखाएं.
संजय सिंह ने कहा, "सीएम आवास जाकर मीडिया खुद बीजेपी का झूठ देखेगी कि उसमें स्विमिंग पूल, मिनी बार और सोने का टॉयलेट कहां है? देश के राजा (मोदी जी) के 2,700 करोड़ रुपये में बने राजमहल में 300 करोड़ की कालीन बिछी हुई है. 200 करोड़ का झूमर लगा है और वह 10-10 लाख का पेन, 6,700 जोड़ी जूते और 5000 सूट का इस्तेमाल करते हैं."
उन्होंने कहा, "हम यह चाहते हैं कि दिल्ली और देश के लोगों को सच्चाई पता चले. गाली-गलौज वाली पार्टी ने आम आदमी पार्टी और उनके नेताओं के खिलाफ एक अभियान छेड़ रखा है. इनका 'आप' नेताओं को अपमानित करना, उनके बारे में रोज उटपटांग टिप्पणियां करना और उन्हें जेल में डालना आम बात हो गई है. लेकिन इनका जो दुष्प्रचार और झूठ है, मैं उसे सबके सामने खोलना चाहता हूं."
दिल्ली और देश के सामने बीजेपी का सच आए- संजय सिंह
"मुख्यमंत्री का आवास, जो दिल्ली के मुख्यमंत्री के लिए बना है उसे इन्होंने तीन महीने में दो बार कैंसिल कर दिया. उसके बारे में सारी की सारी बीजेपी, नरेंद्र मोदी से लेकर उनके सारे नेता एक ही प्रचार कर रहे हैं कि उस मुख्यमंत्री आवास में मिनी बार बना हुआ है, सोने का टॉयलेट बना हुआ है और उसमें स्विमिंग पूल बना हुआ है. मैं चाहता हूं कि पूरी दिल्ली और देश के सामने भारतीय झूठ्ठा पार्टी के लोगों का झूठ उजागर हो."
उन्होंने कहा, "पूरी दिल्ली और देश के लोगों को पता चले कि ये दिन रात मुख्यमंत्री आवास के बारे में झूठ बोलते हैं. ये हमें दिखाएं कि स्विमिंग पूल, मिनी बार और सोने का टॉयलेट कहां है? हम चाहते हैं कि इसके बारे में देश की मीडिया और एक-एक लोगों को पता चलना चाहिए. मैं चुनौती देता हूं कि बुधवार 11 बजे मीडिया वालों के साथ चलकर इस बात का फैसला हो कि एक तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री का आवास है, जिसके बारे में बीजेपी दुष्प्रचार और झूठा प्रचार कर रही है."
पीएम 10-10 लाख का पेन रखते हैं- संजय सिंह
"दूसरी तरफ इसी दिल्ली में देश के राजा नरेंद्र मोदी का राज महल है, जो 2,700 करोड़ रुपये का बना है. इस राजमहल में हमारे राजा रहते हैं और हमारे राजा इतने अद्भुत हैं कि उन्होंने फैशन डिजाइनरों को भी फेल कर दिया है. वह दिन में तीन-तीन बार कपड़े बदलते हैं. 10-10 लाख के पेन का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने 2,700 करोड़ में अपना घर बनवाया है. उनके पास 6700 जूतों की जोड़ियां हैं. उनके पास पांच हजार सूट हैं."
उन्होंने कहा, "हमारे प्रधानमंत्री जी के घर में 300 करोड़ रुपये के कालीन बिछे हुए हैं, जिसमें सोने के तार लगे हुए हैं. राजमहल में 200 करोड़ रुपये का झूमर लगा हुआ है जिसमें हीरे लगे हुए हैं. इस राजमहल को पूरे देश, मीडिया और दिल्ली की मीडिया को दिखाओ. हम इनका राजमहल देखना चाहते हैं. हम उन 6,700 जूतों की जोड़ियां देखना चाहते हैं जो इन्होंने रोज बदलने के लिए रखे हुए हैं. हम इनके पेन देखना चाहते हैं. हम इनके पांच हजार सूट देखना चाहते हैं जिसे ये दिनभर में तीन-चार बदलते हैं."
संजय सिंह ने दी ये चुनौती
संजय सिंह ने कहा, "मैं बीजेपी को चुनौती देता हूं और कहना चाहता हूं कि पूरे देश के सामने बुधवार को तुम्हारा झूठ उजागर होगा. हम लोग मुख्यमंत्री आवास में बुधवार को 11 बजे मीडिया के साथियों के साथ चलेंगे और वहां बने सोने का टॉयलेट खोजेंगे. वहां स्विमिंग पूल और मिनी बार खोजेंगे. उसके ठीक बाद हम लोग राजा का राजमहल देखने चलेंगे."
"देश के राजा नरेंद्र मोदी का राजमहल, जो 8400 करोड़ के जहाज में चलते हैं, जो लाखों के चश्मे लगाते हैं, जिनके घर में तीन सौ करोड़ की कालीन पड़ी है. बुधवार को पहले हम मुख्यमंत्री आवास और उसके बाद राजा का राजमहल देखने चलेंगे. मैं मीडिया साथियों को आमंत्रित करता हूं कि वे लोग हमारे साथ बुधवार को 11 बजे मुख्यमंत्री आवास और उसके बाद राजा का राजमहल देखने के लिए जरूर चलें."