(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi MCD Unification Bill: दिल्ली MCD एकीकरण बिल पास होने पर आप नेता संजय सिह का तंज- नाम बदलकर रख दें 'केजरीवाल फोबिया बिल'
दिल्ली एमसीडी एकीकरण का विधेयक राज्यसभा में पास हो गया है. वहीं आप नेता संजय सिंह ने इस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बिल का नाम केजरीवाल फोबिया बिल रख देना चाहिए.
Delhi MCD Unification Bill: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के तीनों नगर निगम के एकीकरण संबंधी विधेयक राज्यसभा (Rajya Sabha) में पास हो गया. वहीं आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने केंद्र से कहा कि वह नगर निगम एकीकरण बिल का नाम ‘केजरीवाल फोबिया’ (Kejriwal Phobia) रख दे. आप नेता ने आरोप लगाया कि बीजेपी निगम चुनावों से बचने के लिए यह विधेयक लाई है.
संजय सिंह ने राज्यसभा मे क्या कहा?
संजय सिंह ने राज्यसभा में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, “"अगर आपको चुनाव नहीं लड़ना है और चुनाव से भागना है, तो मैं फिर से सुझाव दूंगा कि इस बिल को केजरीवाल-फोबिया बिल नाम दें. यह बिल आपकी कायरता की कहानी लिखता है. यह बिल एक कहानी लिखेगा कि आप संविधान को कुचल रहे हैं. यह बिल आपके द्वारा चुनाव आयोग को खत्म करने की कहानी लिखेगा. आपने दिल्ली को भ्रष्टाचार का केंद्र बना दिया है."
आप को सत्ता में आने से रोकना चाहती है केंद्र सरकार- संजय सिंह
उन्होंने सदन में यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल की ‘आप’ को सत्ता में आने से रोकने के लिए केंद्र सरकार यहां के तीनों नगर निगमों पर कब्जा करना चाहती है. संजय सिंह ने ये भी कहा कि दिल्ली सरकार को हर साल केंद्र से 325 करोड़ रुपये मिलता रहा है, जबकि दिल्ली सरकार ने एमसीडी को करोड़ों रुपये दिए हैं.
तीनों नगर निगमों के एकीकरण से संबंधित बिल राज्यसभा में भी हुआ पास
बता दें कि दिल्ली के तीनों नगर निगमों के एकीकरण से संबंधित दिल्ली नगर निगम (संशोधन) विधेयक, 2022 लोकसभा से पारित होने के बाद मंगलवार को राज्यसभा में भी पास हो गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उच्च सदन में बिल पेश करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार का सौतेली मां जैसा व्यवहार तीनों नगर निगमों को अच्छे से काम करने से रोकता है.
ये भी पढ़ें