Yamuna River: यमुना में प्रदूषण के मुद्दे पर BJP के आरोपों पर AAP का जवाब, कहा- हर केमिकल जहर नहीं
Delhi: सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी नेताओं को इस प्रकार की बेवकूफी भरे कामों को छोड़कर दिल्ली नगर निगम से जुड़े असल मुद्दों पर बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी 15 साल के कार्यकाल का हिसाब दे.
Delhi News: आस्था के महापर्व छठ के मौके पर दिल्ली की यमुना (Yamuna) में नजर आए झागों को लेकर राजनीति तेज हो गई है. यमुना में बढ़ते प्रदूषण और केमिकल वाले झागों को लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर हमलावर है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि जहां एक तरफ यमुना में गंदगी और केमिकल वाले झाग बढ़ रहे हैं तो वहीं इन झागों को खत्म करने के लिए दिल्ली सरकार एक नए तरीके का खतरनाक केमिकल यमुना में उड़ेल रही है.
सौरभ भारद्वाज बोले- रसायन का मतलब जगह नहीं
अब इन आरोपों को लेकर दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सफाई देते हुए कहा है कि यह कहना बेहद ही हास्यास्पद और गलत है कि यमुना में झाग को दबाने के लिए 'जहरीले रसायन' का इस्तेमाल किया जाता है. रसायन का मतलब जहर नहीं है, यहां तक कि पानी को साफ करने के लिए इस्तेमाल होने वाली क्लोरीन और फिटकरी भी एक प्रकार का केमिकल ही है.
आप सरकार में लगातार साफ हो रही यमुना
उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड अपनी ओखला सीवेज परीक्षण प्रयोगशाला के माध्यम से ओखला बैराज के डाउनस्ट्रीम मापदंडों की नियमित रूप से निगरानी कर रहा है, जो आईएसओ और एनएबीएल मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला हैं. उन्होंने यह भी बताया कि लैब में किए गए ताजा परीक्षणों की रिपोर्ट से पता चलता है कि छिड़काव के बाद यमुना के पानी की गुणवत्ता के मानकों में सुधार हुआ है. रिपोर्टों से पता चलता है कि घुलित ऑक्सीजन (डीओ) का स्तर 4.42 मिलीग्राम / लीटर तक पहुंच गया है जो प्रमाणित करता है कि यह रसायन जहरीला नहीं है बल्कि इस रसायन के छिड़काव के बाद यमुना के पानी की गुणवत्ता में सुधार हुआ है.
उन्होंने कहा कि विभिन्न परीक्षणों के सभी डेटा से पता चलता है कि सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार के तहत यमुना के पानी की गुणवत्ता में लगातार सुधार हुआ है. हम सभी के धार्मिक अधिकारों का सम्मान और रक्षा करते हुए हमारे मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिज्ञा के अनुसार 2025 तक नदी को साफ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
असली मुद्दों पर बात करे बीजेपी
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी नेताओं को इस प्रकार की बेवकूफी भरे कामों को छोड़कर दिल्ली नगर निगम से जुड़े असल मुद्दों पर बात करनी चाहिए. आज दिल्ली के लोग जानना चाहते हैं कि बीजेपी ने अपने पिछले 15 सालों के कार्यकाल में कचड़ा और सफाई जैसे मुद्दों पर क्या किया है. बीजेपी के नेता अब वास्तविक मुद्दों से भाग नहीं सकते.
यह भी पढ़ें: