Delhi MCD Mayor Election: दिल्ली के मेयर का चुनाव (MCD Mayor Election) फिर से टल गया है. 24 जनवरी को इसके लिए चुनाव होना था लेकिन पार्षद हंगामा करने लगे जिस वजह से कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. आम आदमी पार्टी और बीजेपी पार्षदों ने इसे लेकर जमकर हंगामा मचाया था. इसे लेकर आप (AAP) पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया था. आप अब इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) भी पहुंच गई है. वहीं आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज (Aam Aadmi Party leader Saurabh Bhardwaj) ने इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है और एमसीडी में अपनी सरकार नहीं बनने देने का आरोप लगाया है. 


क्या कहा सौरभ भारद्वाज ने
सौरभ भारद्वाज ने एक ट्वीट कर कहा है कि, माननीय सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद. माननीय चीफ जस्टिस साहब ने कहा है 3 फरवरी को कोर्ट सुनेगा. भाजपा की बेईमानी अब सबके सामने हैं. आम आदमी पार्टी को आखिर देश की सबसे बड़ी अदालत में जाना पड़ा, वरना भाजपा MCD में कब्जा नहीं छोड़ेगी. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट का हाथ जोड़कर धन्यवाद करते हैं. सुप्रीम कोर्ट में आम आदमी पार्टी की तरफ से ये दरखास्त दी गई थी कि एमसीडी के अंदर जल्द मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव कराए जाएं और ये आदेश दिया जाए कि एल्डरमैन जो कि नॉमिनेटेड काउंसलर्स होते हैं वे वोट नहीं दे सकते हैं. 






बीजेपी पर लगाया ये आरोप
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि, आज पूरी दिल्ली और पूरे देश में ये बात साफ हो गयी कि आम आदमी पार्टी चुनाव कराना चाहती है. पार्टी चाहती है कि एमसीडी के अंदर जल्द से जल्द सरकार बने, क्योंकि दिल्ली वालों ने आप पार्टी को बहुमत दिया है. बीजेपी लालच और बेईमानी में एमसीडी पर अपना कब्जा करके रखना चाहती है. मार्च 2022 में एमसीडी में बीजेपी का कार्यकाल खत्म हो चुका है. तब से लेकर अबतक करीब एक साल हो जाएगा. अलग-अलग बहानों पर कभी डिलिमिटेशन की बात पर, कभी यूनिफिकेशन की बात पर तो कभी चुनाव पर इन्होंने सिर्फ अपना अवैध कब्जा एमसीडी पर कायम रखा है. 


सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि, ये आज भी नहीं चाहते कि जो सरकार लोगों ने चुनी है वह एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार बने. इसीलिए हर बार जब जब एमसीडी का सदन लगता है कि चुनाव हों तो बीजेपी वाले गड़बड़ी करके और बेईमानी से सदन को खत्म कर देते हैं. हम एमसीडी और दिल्ली वालों के लिए सुप्रीम कोर्ट गए हैं ताकि सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार और उप राज्यपाल को आदेश दे कि आप तुरंत ईमानदारी से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराएं. दिल्ली को मेयर डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी दें और एल्डरमैन जिन्हें जबरदस्ती बीजेपी कार्यकर्ताओं को बनाया गया है को इस चुनाव में वोट देनें का कोई हक नहीं है. 


बीजेपी संविधान नहीं मानती-भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि, इनको संविधान में हक नहीं है, एमसीडी एक्ट में हक नहीं है. मगर बीजेपी के लोग न संविधान मानते हैं, न ये एक्ट मानते हैं. इसलिए हमलोग देश की सबसे बड़ी अदालत में गए हैं ताकि अदालत इनको आदेश देकर कहे कि आपको संविधान और कानून मानना पड़ेगा और जल्द से जल्द एमसीडी के चुनाव कराएं, ताकि राजधानी दिल्ली को साफ सुथरा किया जा सके, कूड़े के पहाड़ों को खत्म किया जा सके और लोगों को अच्छी जिंदगी दी जा सके. 


Delhi Mayor Election: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा MCD का घमासान, तय समय पर चुनाव कराने की याचिका पर कोर्ट ने दी नई तारीख