दिल्ली लोकसभा चुनाव नतीजों पर AAP नेताओं का मंथन, जानें- क्या लिया फैसला?
Delhi Politics: दिल्ली आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि आप दिल्ली के लोगों के साथ संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए लड़ती रहेगी. पीएम मोदी लगातार दिल्ली के साथ अन्याय कर रहे हैं.
Delhi News: दिल्ली आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आठ जून को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों को लेकर बैठक की. इस दौरान पार्टी के शीर्ष नेताओं ने एमसीडी पार्षदों से लोकसभा चुनावों पर फीडबैक लिया और जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया.
इस बार लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी दिल्ली में एक भी सीट नहीं जीत पाई. इंडिया गठबंधन के सहयोगी कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे के तहत आप ने चार सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि पुरानी पार्टी ने तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे.
'संविधान बचाने के लिए लड़ती रहेगी AAP'
आप के वरिष्ठ नेता और पार्टी के दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि बैठक में संगठन को और मजबूत करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि आप दिल्ली के लोगों के साथ संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए लड़ती रहेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार लगातार दिल्ली के साथ अन्याय कर रही है.
'जनमत बीजेपी के लिए सबक'
दुर्गेश पाठक के मुताबिक, 'पीएम मोदी को जिस तरह का जनमत देश की जनता ने दिया है, उससे मोदी जी का घमंड पूरी तरह टूट गया है. पिछले 10 साल से पीएम मोदी दिल्ली के साथ अन्याय कर रहे हैं. आशा है कि इस मैंडेट के बाद मोदी जी सबक लेंगे और दिल्ली सरकार के अधिकार लौटाएंगे.'
आतिशी ने साधा बीजेपी पर निशाना
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने एक बार फिर दिल्ली में पेयजल संकट को लेकर कहा कि अगर कल सुबह तक भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा सरकार ने दिल्ली के हक का पानी नहीं छोड़ा, तो दिल्ली में पानी की सप्लाई प्रभावित होगी. इससे लोगों को परेशानी होगी. इससे पहले आतिशी ने हरियाणा सरकार पर पानी के मसले पर दिल्ली खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि दिल्ली सरकार जान बूझकर दिल्ली के हक का पानी रोक रही है.
Delhi Weather: दिल्ली पर मंडरा रहा हीटवेव का खतरा, मॉनसून से पहले न करें ये उम्मीद