एलजी वीके सक्सेना और CM केजरीवाल विवाद पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पूछा, 'कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे?'
Delhi Govt Vs LG: एलजी विनय सक्सेना ने संगम विहार का दौरा किया था और यहां की स्थिति को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार के कामकाज पर सवाल खड़ा किया था. अब इसपर सौरभ भारद्वाज पलटवार किया है.
![एलजी वीके सक्सेना और CM केजरीवाल विवाद पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पूछा, 'कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे?' Delhi AAP Minister Saurabh Bhardwaj Reaction on CM Arvind Kejriwal and LG VK Saxena controversy एलजी वीके सक्सेना और CM केजरीवाल विवाद पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पूछा, 'कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे?'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/695d9ed002909d8afb89ff0bee19610a1709713166258489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच एक बार फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टकराव देखने को मिला है. ऐसे में अब इस विवाद पर दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज का भी बयान सामने आया है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अभी पिछले दिनों ही एलजी ने सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि जो इलेक्ट्रेड गवर्नमेंट के विषय हैं, उसमें एलजी की कोई भूमिका नहीं है. अब संगम विहार, किरारी और बुराड़ी में जो विषय है, वो किसके अधीन हैं. ये इलेक्ट्रेड गवर्नमेंट के अंतर्गत आते हैं, तो एलजी वहां क्यों गए?
दिल्ली के मंत्री ने आगे कहा, "एलजी वहां अफसरों को लेकर भी गए. जब एलजी को मालूम है कि जो अफसर अपना काम नहीं रहे, जिनके काम का फोटो एलजी अपने ट्वीटर पर शेयर कर रहे हैं. ऐसे में उन अफसरों पर कार्रवाई करने का अधिकार तो एलजी के पास है, तो उन अफसरों पर एलजी कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे."
सीएम बनाम उपराज्यपाल
दरअसल उपराज्यपाल ने संगम विहार का दौरा किया था और यहां की स्थिति को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार के कामकाज पर सवाल खड़ा कर दिया. इसपर पलटवार करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि जो काम विपक्ष को करना चाहिए वह आप कर रहे हैं.
#WATCH | On L-G vs Arvind Kejriwal spar, AAP leader & Delhi minister Saurabh Bharadwaj says, "L-G in a letter to the CM has said that there is no role of the L-G in transferred subjects. Now, under whom do subjects in Sangam Vihar, Burari and Kirari come? These subjects come… pic.twitter.com/hPC0kAbCk1
— ANI (@ANI) March 6, 2024
एलजी ने क्या कहा?
इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीके सक्सेना ने ट्वीट कर कहा, "स्थानीय निवासियों के अनुरोध पर मैं संगम विहार गया था. 9 साल के शिगूफों के बावजूद इलाके में रह रहे 20 लाख से ज्यादा लोग मूलभूत जनसुविधाओं से वंचित, नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. यहां न सड़कें हैं, न सीवर, न कूड़े की सफाई हो रही है."
ये भी पढ़ें: Delhi News: पैसों के लालच में हैवान पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, मासूम बेटी ने किया हत्या का खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)