राम मंदिर को लेकर सीएम का बयान आने के बाद आप के मंत्री बोले- 'केजरीवाल भी उन्हीं पदचिन्हों पर...'
Ram Mandir: मंत्री सौरभ भारद्वाज के मुताबिक सीएम अरविंद ने राम मंदिर और राम राज का जिक्र कर साफ कर किया है कि AAP सरकार उन्हीं कार्यों पर जोर दे रही है, जिससे दिल्ली की जनता खुशी से जिंदगी जी सके.
Delhi News: गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले दिल्ली के राम मंदिर और राम राज्य सीएम अरविंद केजरीवाल का गुरुवार को बयान आने के बाद आप सरकार में शामिल मंत्री एक के बाद एक बयान दे रहे हैं. अभी तक सीएम के बयान पर मंत्री गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज और कैलाश गहलोत का बयान सामने आ चुका है. सभी ने सीएम की मंतव्य को स्पष्ट करते हुए कहा है कि आप सरकार राम के पदचिन्हों पर चलकर दिल्ली की जनता की जरूरतों को पूरा करना चाहती है.
राम मंदिर और राम राज्य पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का गुरुवार को बयान पर आने के बाद दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम के कहने का मंतव्य यह है कि हर व्यक्ति के अंदर भक्ति और सेवा की भावना होनी चाहिए. दिल्ली के सीएम भी उन्हें बिंदुओं पर अमल की बात कर रहे थे. उनका कहना है कि अपने अपने आस्था के प्रति भक्ति के साथ देश की सेवा करने की नेक नीयत भी होनी चाहिए. आशा है कि गणतंत्र दिवस जिस तरह से दिल्ली के अंदर काम की गति आगे बढ़ी है वो आगे भी जारी रहेगी.
#WATCH | On Delhi CM Arvind Kejriwal's statement on Ram Temple and 'Ram Rajya', Delhi Minister Gopal Rai says, "The crux of what he said is, that we need to have a sense of devotion, and at the same time, service to the nation..." pic.twitter.com/yT3VzoJGg8
— ANI (@ANI) January 25, 2024
राम के पदचिन्हों पर चलकर आप सरकार कर रही काम
राम मंदिर और राम राज्य पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने सभी को रामचरितमानस के उत्तरकांड में वर्णित चौपाई - दैहिक, दैविक, भौतिक तापा, रामराज काहु नहीं व्यापा. सब नर करहिं परस्पर प्रीति, चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीति. इस चौपाई के जरिए सीएम का मतलब है कि राम राज्य के अंदर किसी भी व्यक्ति को किसी चीज का अभाव नहीं था. कोई शारीरिक और आर्थिक रूप से कोई कष्ट में नहीं था. सभी बेहतर तरीके से जीवनयापन कर रहे थे. सभी अपने धर्म का पालन भी कर रहे हैं. इसी का उल्लेख करते हुए दिल्ली के सीएम ने बताया कि आप सरकार भी उन्हीं के पदचिन्हों पर चलकर सभी के कष्टों का निवारण करने का काम कर रही है.
#WATCH | On Delhi CM Arvind Kejriwal's statement on Ram Temple and 'Ram Rajya', Delhi Minister Saurabh Bharadwaj says, "He told everyone about the Ram Rajya as mentioned in the 'Uttarkand' of Ramcharitmanas... He also explained how the Delhi government is working on similar lines… pic.twitter.com/sew7K8ICyf
— ANI (@ANI) January 25, 2024
लोगों जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने पर जोर
वहीं, दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली के सीएम के राम मंदिर और राम राज्य पर बताया कि उन्होंने राम राज्य की दस अवधारणाओं के आधार पर दिल्ली सरकार के कामकाज को सुनिश्चित करने का प्रयास किया है. ताकि लोगों को सभी 10 आवश्यकताएं उनके दरवाजे तक पहुंचकर प्रदान की जा सके. ताकि दिल्ली के लोग यह सुनिश्चित करें कि वे खुश और संतुष्ट हैं.
#WATCH | On Delhi CM Arvind Kejriwal's statement on Ram Temple and 'Ram Rajya', Delhi Minister Kailash Gahlot says, "... He explained how we are ensuring the working of Delhi government based on the ten concepts of Ram Rajya, to provide all necessities to the people of Delhi and… pic.twitter.com/JS5sojq93V
— ANI (@ANI) January 25, 2024
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर सीएम अरविंद केजरीवाल का अहम बयान, 'रामराज्य से प्रेरणा लेकर ही हमने...'