Amanatullah Khan ED Raid News: दिल्ली के ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान के आवास पर सुबह सात बजे ईडी के अधिकारी उनसे पूछताछ के लिए पहुंचे थे. इस दौरान ईडी के अधिकारियों की विधायक अमानतुल्लाह खान से तीखी नोंकझोक भी हुई. इस घटना का एक वीडियो उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है. 


आप विधायक अमानतुल्लाह खान अपने वीडियो में ईडी अधिकारी से यह कहते नजर आ रहे हैं कि जिस मामले को लेकर आप यहां आए हैं, उस मामले में आपसे अपनी सास की तबीयत खराब होने की वजह से चार सप्ताह का समय मांगा था. बावजूद इसके आप मुझे गिरफ्तार करने आ गए. 






गिरफ्तारी नहीं तो क्या करने आए हो?


इसके जवाब में ईडी के अधिकारी ने कहा, ' आपको कैसे पता, मैं आपको गिरफ्तार करने आया हूं' इस पर आप विधायक ने कहा कि तो आप क्या करने आए हो. मेरे मदर इन लॉ का आपरेशन हुआ है. वह बेड पर है. कैंसर से पीड़ित हैं. कभी भी कुछ भो हो सकता है. ऐसे में आप क्या सर्च करने आए हो. मेरे घर में खर्चे को पैसे नहीं हैं. तीन कमरे के मकान में ऐसी क्या है, जो आप सर्च करने आये हो. इसकी तलाशी तो आप पहले भी ले चुके हो.'


इसके कुछ देर में ईडी के डिप्टी डायरेक्टर एसएचओ के साथ वहां पहुंचे. एसएचओ ने अमानतुल्लाह से कहा कि आप इनसे मिलते क्यों नहीं? इसके जवाब में उन्होंने कहा,'एसएचओ साहब! ईडी ने हमें जब भी बुलाया, मैं उनके पास गया. मदर इन लॉ को कैंसर है. सीरियस मरीज हैं. अगर ईडी के डिप्टी डायरेक्टर साहब जिम्मेदारी लेते हैं कि मुझे गिरफ्तार करने के बाद उन्हें कुछ नहीं होगा, मैं चलने को तैयार हूं.'


इस पर ईडी के डिप्टी डायरेक्टर ने कहा कि आप दरवाजे के अंदर से आपनी आवाज तेज कर उन्हें डिस्टर्ब कर रहे हैं. आप मुझे अंदर क्यों बुला रहे हो? आप खुद बाहर आ जाओ, मैं, पूछताछ कर लूंगा. 


इस पर आप विधायक ने कहा कि आप जिस मामले में पूछताछ करने आए हो उसमें ईडी मुझसे पहले भी बात कर चुकी है. इस केस में सीबीआई भी पूछताछ कर चुकी है. अब क्या बचा है?


इस मामले में पूछताछ के लिए पहुंची थी ED


दरअसल, भ्रष्टाचार के एक मामले में साल 2016 में CBI ने अमानतुल्लाह खान के खिलाफ  एक मामला दर्ज किया था. छह साल तक लंबी जांच के बाद CBI ने कहा कि अमानतुल्लाह खान ने कोई रिश्वतखोरी नहीं की. उसी मामले में पहले ACB ने पर्चा दर्ज किया था. फिर ED ने पर्चा दर्ज किया. जब अमानतुल्लाह खान को ACB से जमानत मिली तो उसमें भी कहा गया कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ रिश्वतखोरी के कोई सबूत नहीं मिले हैं. उसी मामले मामले में ईडी के डिप्टी डायरेक्टर अपने टीम आप विधायक के आवास पर पूछताछ के लिए पहुंची है.


Amanatullah Khan News: 'AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची ED', संजय सिंह ने PM मोदी को घेरा, लगाया ये आराेप