Delhi news: आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक दिलीप पांडेय (Dilip Pandey) ने दुर्गेश पाठक से ईडी (ED) की पूछताछ मामले पर कहा कि दुर्गेश पाठक दिल्ली में एमसीडी (MCD) का मोर्चा संभाले हुए हैं. इनका शराब नीति से कोई लेना देना नहीं है. ईडी ने उनसे 11 घंटे पूछताछ की लेकिन कुछ नहीं मिला. वहीं गुजरात में बीजेपी (BJP) जितना जनाधार खोएगी उतना ही गिरफ्तारी और छापे का सिलसिला बढ़ता जाएगा. गुजरात और निगम चुनाव बीजेपी हार रही है. इसलिए बौखलाहट में फर्जी रेड करवा रही है.


अमानतुल्लाह पर फर्जी केस
वहीं आगे विधायक ने कहा कूड़ा और करप्शन करने वाली बीजेपी (BJP) की विदाई इस बार एमसीडी  (MCD) से हो जाएगी. हम जेल जाने के लिए तैयार हैं. मोदी और बीजेपी को लगता है कि जेल भेजनें से वो गुजरात जीत जाएंगे तो हम गिरफ्तार होने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं विधायक अमानतुल्लाह खान पर दर्ज केस पर दिलीप पांडेय ने कहा कि 40 विधायकों पर 169 केस किए लेकिन कुछ नहीं मिला. वहीं अब ऑपरेशन लोटस के तहत आप (AAP) विधायकों पर केस हो रहे हैं. अमानतुल्लाह के खिलाफ केस फर्जी है. इधर उधर के फर्जी रेड को जोड़ा जा रहा है. 


गुजरात में इस बार बीजेपी साफ
विधायक दिलीप पांडेय ने कहा गुजरात चुनाव पर कहा प्रधानमंत्री से लेकर जेपी नड्डा गुजरात का चक्कर लगा रहे हैं. गुजरात में अब सीधी लड़ाई आप (AAP) और बीजेपी (BJP) के बीच है. आगे उन्होंने ममता के स्थानीय नेताओं पर ईडी (ED) और सीबीआई के गलत इस्तेमाल के बयान पर कहा कि ममता बनर्जी कुछ भी कहें लेकिन तथ्य क्या कहते हैं वो समझिये. बीजेपी सीरियल किलिंग करती है. ऑपरेशन लोटस के जरिये सरकारें गिरा के अपनी सरकार बनाने में कामयाब हो जाती हैं. लेकिन दिल्ली और पंजाब में इनका ये ऑपरेशन फेल हो गया. बाकी राज्यों में इनका एक्सपेरिमेंट सफल रहा लेकिन दिल्ली और पंजाब में पूरी तरह फेल हो गया है. ये सभी रेड तीन महीने और चलेगी फिर सब खत्म हो जाएगा. गुजरात में बीजेपी साफ हो जायेगी.



इसे भी पढ़ें:-


Kisan News: बारिश से फसल बचानी है तो मेड़ काट दें, कृषि विभाग की किसानों को एडवाइजरी जारी


September Agriculture Advisory: धान की फसल में तुरंत निपटा लें ये काम, वर्ना झेलना पड़ जायेगा बड़ा नुकसान