Delhi Protest News: दिल्ली में भारी बारिश और उसमें बिजली विभाग की लापरवाही की जुगलबंदी लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. ताजा मामला संगम विहार इलाके से संबंधित है. खबर यह है कि बुधवार की देर शाम 8 बजे ई ब्लॉक में रहने वाला एक नवयुवक सब्जी खरीद कर अपने किराए के घर की तरफ लौट रहा था, लेकिन घर से चंद कदमों की दूरी पर ही अचानक वो गिर पड़ा, जिसे अचेत अवस्था मे तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृत युवक की पहचान अनिल (18) के रूप में हुई. वह मूलतः बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला था और दिल्ली में अपने भाई के साथ संगम विहार इलाके में रह रहा था. साउथ दिल्ली डीसीपी अंकित चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि वारदात के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, जिसकी रिपोर्ट में मौत का कारण करंट लगना बताया गया.
एमबी रोड पर लगा लंबा जाम
पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया, लेकिन युवक की मौत से गुस्साए परिजनों एवं आसपास के लोगों ने महरौली-बदरपुर रोड पर बत्रा हॉस्पिटल के पास युवक के शव को रख कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इस कारण एमबी रोड पर लंबा जाम लग गया. प्रदर्शनकारी परिवार के लोग मकान मालिक को गिरफ्तार करने और इंसाफ की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर परिजनों को समझाने बुझाने मे जूटे हुए हैं, लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं हैं.
प्रदर्शनकारियों को समझाने में जुटी पुलिस
इस बीच संगम विहार के विधायक दिनेश मोहनिया भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को दिल्ली सरकार के तरफ से दस लाख रूपये देने की घोषणा की. लेकिन मृत युवक के परिजन मकान मालिक को गिरफ्तार करने और बीएसईएस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इंसाफ की मांग कर रहे हैं. वहीं, पुलिस अधिकारी उन्हें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें वहां से हटाने और जाम खुलवाने की कोशिश में लगे हैं.
आपको बताते चलें कि इस बार की मानसून में राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अबतक करेंट लगने से 6 लोगों की मौत हो चुकी है.
Swati Maliwal Case: विभव कुमार को झटका, गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज