Delhi: आम आदमी पार्टी के विधायक विशेष रवि (Vishesh Ravi) ने नॉर्थ एमसीडी (North MCD) के निगम आयुक्त संजय गोयल (Sanjay Goyal) पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए है. ना सिर्फ आरोप बल्कि आप विधायक ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर (Delhi Police Commissioner) को इस मामले में ज्ञापन सौंप कर संजय गोयल और ओमेक्स कंपनी के खिलाफ आईपीसी की धारा 425 और 427 का उलंघन करने पर केस दर्ज करने की मांग भी की है
विधायक ने लगाए गंभीर आरोप
आप विधायक के मुताबिक उत्तर दिल्ली नगर निगम ने 11 फरवरी को निगम की ओर से चलाए जा रहे स्कूल के परिसर में लगे 35 स्थायी गिनती के पेड़ों में से 15 पेड़ गैरकानूनी ढंग से कटवा दिए. आम आदमी पार्टी के विधायक विशेष रवि ने कहा कि यह उत्तर दिल्ली नगर के कमिशनर संजय गोयल और ओमेक्स कंपनी की मिलीभगत का मामला है. आप नेता ने आरोप लगाया कि उत्तरी एमसीडी के आयुक्त संजय गोयल और एक निजी कंपनी के मालिक पैसा बनाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं और उन्हें भाजपा का समर्थन प्राप्त है.
विद्यालय तोड़ने के भी लगाए आरोप
विधायक ने कहा कि भाजपा शासित निगम ने बैंक स्ट्रीट अजमल खान रोड पर स्थित निगम के विद्यालय को भी तोड़ दिया, निगम ने रातों रात पूरी ताकत झोंक कर बुल्डोजर मंगवाए जिससे इस गैर कानूनी कार्य को शीघ्र कर सकें.
नार्थ एमसीडी कमिश्नर ने आरोपों को बताया झूठा
वहीं आप नेता द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए, गोयल ने कहा, “कोई पेड़ नहीं काटा गया है, यह दावा पूरी तरह से झूठा और नकली है.”
ये भी पढ़ें