Delhi News: दिल्ली में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ हो रही कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) विधायक सौरभ भारद्वाज बीजेपी और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता पर जमकर बरसे हैं. आप विधायक सौरभ गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है, "बीजेपी और दिल्ली पुलिस पूरी दिल्ली को तहस नहस करने के लिए बुलडोजर लेकर निकली है. हम भी अवैध निर्माण के खिलाफ हैं लेकिन पिछले 15 साल से एमसीडी में बीजेपी की सरकार ने ही पैसा खा कर अतिक्रमण कराए हैं. इतना ही नहीं आप विधायक ने कहा कि बीजेपी 63 लाख दिल्ली वालों के घर पर बुलडोजर चलाना चाहती है."


इसके साथ ही सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता पर निशाना साधते हुए कहा, "सबसे पहले दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर पर बुलडोजर चले. आदेश गुप्ता ने खुद सरकारी जमीन पर कब्जा और अवैध निर्माण किया है. बीजेपी के मेयर्स, पार्षदों और एमसीडी के अधिकारियों ने 15 साल रिश्वत लेकर अवैध निर्माण करवाया है. इन सभी के घरों पर बुलडोज़र चलाया जाए." वहीं सौरभ गुप्ता ने कहा कि एमसीडी में BJP और पार्षदों का कार्यकाल खत्म हो चुका है. हमारी मांग है कि MCD के चुनाव जल्दी करवाए जाएं और जो लोग एमसीडी में दिल्ली के लोगों द्वारा चुन कर आएं, वो निर्णय लें कि कहां पर बुलडोजर चलने चाहिए.


Delhi: जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पुलिस ने किया एक और आरोपी को गिरफ्तार, हिंसा भड़काने का है आरोप


वहीं आप विधायक के इन आरोपों पर दिल्ली बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि सौरभ गुप्ता आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर किए गए अवैध कब्जे पर कुछ नहीं बोलोगे? अब पता चला अवैध निर्माण पर बुलडोजर चल रहा है तो केजरीवाल और उनके नेताओं को दर्द क्यों हो रहा है.