AAP सांसद राघव चड्ढा ने चिन्मय दास की गिरफ्तारी का उठाया मुद्दा, राज्यसभा में चर्चा की माांग
Delhi News: राघव चड्ढा ने जानना चाहा कि सरकार ने अब तक क्या कदम उठाये हैं. उन्होंने बांग्लादेश के मुद्दे पर चर्चा की मांग की.
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने शुक्रवार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और इस्कॉन मंदिर के महंत चिन्मय दास की गिरफ्तारी का मुद्दा राज्यसभा में उठाया. उन्होंने सदन को नोटिस देकर बांग्लादेश के मुद्दे पर चर्चा करने की तत्काल मांग की. उन्होंने कहा कि अगर सदन की निर्धारित कार्यवाही में बदलाव करने की जरूरत हो तो बदलाव किया जाए, लेकिन इस मुद्दे पर सरकार बताए कि अब तक क्या कदम उठाए गये.
मीडिया से बातचीत में सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "आज मैंने राज्यसभा में नियम 267 के तहत एक नोटिस दिया. नोटिस के जरिये मांग की गयी कि पहले से निर्धारित विषय को एक तरफ करते हुए अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए. मुद्दा बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार, हमले और क्रूरता से संबंधित है." उन्होंने हाल ही में इस्कॉन मंदिर के महंत चिन्मय दास की अवैध गिरफ्तारी पर भी ;चर्चा करने की मांग की.
राज्यसभा में आप सांसद ने उठाया बांग्लादेश का मुद्दा
राघव चड्ढा ने कहा, "मैंने विदेश मंत्री से सदन को बताने का अनुरोध किया. बांग्लादेशी अधिकारियों से बातचीत में भारत सरकार ने अब तक कौन से कदम उठाए हैं. मैंने सवाल पूछे कि अब तक क्या परिणाम मिले हैं? क्या बांग्लादेश में हिंदू समुदाय अब सुरक्षित है? क्या महंत चिन्मय दास को जल्द रिहा किया जाएगा?"
आप सांसद ने कहा कि मैंने सरकार से इन सभी सवालों के जवाब सदन में देने की मांग की. साथ ही, राज्यसभा में इन घटनाओं की निंदा करने के लिए एक प्रस्ताव लाने की भी अपील की. निंदा प्रस्ताव सभी पार्टियों की एकराय से पास किया जाना चाहिए. बांग्लादेश सरकार और पूरी दुनिया को मजबूत संदेश देने के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि संसद की भी जिम्मेदारी है. आप सांसद ने कहा कि दुर्भाग्य से सदन की कार्यवाही आज नहीं चल सकी.
दिल्ली कांग्रेस का बड़ा ऐलान, 'सभी 70 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव', गठबंधन पर साफ किया रुख