Delhi News: सांसद संजय सिंह ने LG विनय सक्सेना पर लगाए गंभीर आरोप, पूछा- बीजेपी क्यों नहीं लेती एक्शन?
Delhi News: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि, अगर पीएम मोदी परिवारवाद के खिलाफ है तो उन्हें दिल्ली के दागी एलजी को बर्खास्त करना ही होगा.
![Delhi News: सांसद संजय सिंह ने LG विनय सक्सेना पर लगाए गंभीर आरोप, पूछा- बीजेपी क्यों नहीं लेती एक्शन? Delhi aap mp Sanjay Singh accuses Delhi LG Vinay Kumar Saxena Delhi News: सांसद संजय सिंह ने LG विनय सक्सेना पर लगाए गंभीर आरोप, पूछा- बीजेपी क्यों नहीं लेती एक्शन?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/02/51cc42d7b29ad4745107d01f1d02293a1662103571955276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjay Singh Press Conference: आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सासंद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने एक बार फिर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kunar Saxena) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जांच करवाई तो हमने उनके फैसला का स्वागत किया. लेकिन दागी एलजी के खिलाफ बीजेपी को एक्शन क्यों नहीं ले रही है. ये सभी बातें उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.
बीजेपी क्यों नहीं ले रही एलजी पर एक्शन ?
संजय सिंह ने कहा कि, भ्रष्टाचार के मामले को लेकर अगर बीजेपी ने झूठी जांच भी की तो हमने को सवाल नहीं उठाया, लेकिन अब मैं हैरान हूं कि, चीखने-चिल्लाने वाली बीजेपी अब दागी एलजी के खिलाफ कोई जांच क्यों नहीं कर रही है. आखिर बीजेपी इस मामले में क्यों चुप है..क्यों वो एलजी पर एफआईआर दर्ज नहीं कर रही. जब उन्होंने नोटबंदी में हेराफेरी की तो उनकी जांच क्यों नहीं हो रही कि वो पैसे कहां गए, किसने खाए. मनीष सिसोदिया की इन्होंने 14 घंटे तक जांच की थी. लेकिन एलजी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया.
JNU प्रशासन ने आंदोलन कर रहे छात्रों की मांग मानी, अकाउंट में ट्रांसफर की गई हॉस्टल फैलोशिप
एलजी को बर्खास्त करें पीएम मोदी
वहीं आगे उन्होंने कहा कि, मैं पीएम मोदी से पूछता हूं कि दिल्ली के लोगों ने आपका क्या बिगाड़ा है..क्या आपको एलजी के पद के लिए कोई अच्छा ईमानदार व्यक्ति नहीं मिला. जो आपने दिल्ली को दाग़ी एलजी दे दिया. आपको दिल्ली से दागी एलजी को हटाना पड़ेगा और इस दागी एलजी को इस्तीफा देना पड़ेगा. हमारी मांग है किLG क्यों दिया? उन्हें हटाना पड़ेगा, उन्हें इस्तीफ़ा देना पड़ेगा. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि, पहले एलजी KVIC Chairman रहते हुए काला धन को सफेद करते थे और अब इसका ठेका बेटी को दे दिया. अब पीएम मोदी को परिवारवाद पर एक भी शब्द कहने का हक़ नहीं है. अगर वो परिवारवाद के ख़िलाफ़ हैं तो एलजी को बर्ख़ास्त करें.
CM केजरीवाल का दावा, 'दिल्ली में CBI छापे की वजह से गुजरात में AAP का वोट शेयर 4 फीसदी बढ़ा'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)