Delhi News: भारतीय अरबपति गौतम अडानी एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं. गौतम अडानी की आड़ में विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है. अब आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने अडानी ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट को लेकर आज बीजेपी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के मित्र गौतम अडानी ने पूरी दुनिया में भारत को शर्मशार किया है.
आप सांसद ने आरोप लगाया कि अडानी ने भारत में 12 हजार मेगावॉट बिजली सप्लाई का ठेका अधिकारियों को हजारों करोड़ रुपये रिश्वत देकर हासिल किया. इसमें अमेरिकी कंपनियों ने भी 25 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी निवेशकों का पैसा डूब न जाए, इसलिए अमेरिकी अदालत ने जांच की है. जांच में खुलासा हुआ है कि गौतम अडानी के भतीजे सागर अडानी ने भारी भरकम रिश्वत दी है. लिहाजा अमेरिकी अदालत ने गौतम अडानी और भतीजे सागर अडानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.
गौतम अडानी की आड़ में संजय सिंह का बीजेपी पर हमला
संजय ने मांग की कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में मामले की जांच की जाये. साथ ही प्रधानमंत्री से पूछताछ हो और रिश्वत देने वाले गौतम अडानी- सागर अडानी और रिश्वत लेने वाले अधिकारियों को गिरफ्तार किया जाये. संजय सिंह ने कहा, "मैंने एक फिल्म का गाना सुना था, तू जहां-जहां चलेगा, मेरा साया साथ होगा. प्रधानमंत्री अडानी के लिए यही गाना गाते हैं. जिस देश में जाते हैं, जिस कार्यक्रम में जाते हैं, जिस योजना की शुरुआत करते हैं, उसमें पहला फायदा भारत का नहीं अडानी का देखते हैं."
'कहीं कोई जांच नहीं, कहीं कोई कार्रवाई नहीं, ऐसा क्यों?'
आप सांसद ने आगे कहा कि अमेरिकी अदालत की जांच के बाद खुलासे ने पूरे देश को हैरान कर दिया है. उन्होंने कहा कि पूरा देश अचंभित है कि इतना बड़ा भ्रष्टाचार और इतना बड़ा लूट का धंधा बीजेपी के नेतृत्व में चल रहा है. सारे सबूत होने के बावजूद कहीं कोई जांच नहीं, कहीं कोई कार्रवाई नहीं. ऐसा क्यों हो रहा है? संजय सिंह ने कहा कि 12 हजार मेगावॉट का ठेका 2,125 करोड़ रुपये की रिश्वत देने के बाद मिला. गौतम अडानी ने भारत में अधिकारियों को 2,125 करोड़ रुपये की रिश्वत दी.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अलग-अलग राज्यों में महंगी बिजली बेचने का ठेका मिला. हिंदुस्तान की जनता से कितनी लूट हो रही है. आप सांसद ने कहा कि गौतम अडानी और सागर अडानी को भारत में तत्काल गिरफ्तार किया जाए. दोनों से पूछताछ कर के बाद सच्चाई का पता चलेगा.
संजय सिंह ने कहा कि भारत की जनता से महंगी बिजली के नाम पर हजारों करोड़ों रुपये लूटने का मामला है. लूटकांड में प्रधानमंत्री, अडानी और बीजेपी शामिल हैं. संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के अंदर अरविंद केजरीवाल ने अडानी ग्रीन एनर्जी को घुसने नहीं दिया. अरविंद केजरीवाल ने महंगी बिजली बेचने और जनता को लूटने की छूट नहीं दी. अगर गलती से दिल्ली में बीजेपी आ गई तो महंगी बिजली के नाम पर जनता से भी पैसे लूटे जाएंगे.
दिल्ली में संपत्ति खरीदने पर अब नहीं होंगे धोखाधड़ी के शिकार, MCD ने उठाया ये बड़ा कदम