दिल्ली: राव IAS कोचिंग हादसे को लेकर AAP सांसदों का प्रदर्शन, क्या है मांग?
Old Rajendra Nagar Accident: आम आदमी पार्टी के सांसदों ने संसद के सामने 'तानाशाही बंद करो' और 'कोचिंग को रेगुलेट करो' के नारे लगाए. साथ ही, आम आदमी पार्टी ने एलजी को बर्खास्त करने की मांग की है.
AAP Protest on Old Rajinder Nagar Incident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में हुए कोचिंग सेंटर हादसे ने अब राजनीतिक मोड़ ले लिया है. यूपीएससी की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत पर आम आदमी पार्टी सरकार खुद ही विरोध प्रदर्शन कर रही है. राज्यसभा सांसद संजय सिंह, संदीप पाठक और गुरमीत सिंह मीत हायर समेत कई आप नेता ने संसद के बाहर प्रोटेस्ट करते हुए दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना को बर्खास्त करने की मांग उठाई है.
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि यब कोचिंग सेंटर हादसा पूरी तरह से बीजेपी की गलती है. इतना ही नहीं, सांसदों ने 'तानाशाही बंद करो' और 'कोचिंग सेंटर को रेगुलेट करो' के नारे लगाए. इसके अलावा, यह दावा भी किया गया कि वे (केंद्र सरकार) उन्हें परेशान कर रही है, लेकिन दिल्ली सरकार काम करने में जुटी है.
एलजी पर आम आदमी पार्टी द्वारा आरोप लगाए जा रहे हैं कि वो दिल्ली के काम करते हैं. सांसदों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि दिल्ली में हस्तक्षेप करना बंद करें और एलजी के डंडे से दिल्ली को चलाना बंद करें. इतना ही नहीं, पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए भी आप सांसदों ने दोषियों को जेल भेजने की मांग उठाई.
#WATCH | Delhi: Old Rajinder Nagar incident | AAP leaders protest outside the Parliament over the Old Rajinder Nagar incident pic.twitter.com/tDjkDSnRlP
— ANI (@ANI) July 30, 2024
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन स्टूडेंट की मौत हो गई थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई जारी है. बीते दिन पांच और लोगों को अरेस्ट किया गया है. आरोपियों में बेसमेंट का मालिक और उस गाड़ी का ड्राइवर भी शामिल है, जिसके पानी के गुजरने के दौरान बिल्डिंग का गेट टूट गया था.
यह भी पढ़ें: 'रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को रील...', झारखंड ट्रेन हादसे पर AAP का निशाना, कहा- 'यात्रा से घबरा रहे लोग'