Delhi News: बिहार सरकार ने सोमवार (2 अक्टूबर) को जातीय आधारित गणना की रिपोर्ट जारी की. बिहार सरकार के अतिरिक्त सचिव विवेक सिंह ने यह रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट जारी होने के बाद कई नेताओं के बयान आ रहे हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा है कि, जाति-जनगणना पूरे देश में होनी चाहिए. उन्होंने जाति-जनगणना के आड़ में मोदी सरकार पर हमला बोला. 


सांसद संजय सिंह का जाति-जनगणना पर बयान


आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान जाति गणना के आड़ में मोदी सरकार को घेरा है. संजय सिंह ने कहा कि मोदी जी देश में जनगणना करवाना ही नहीं चाहते, उन्हें गरीब पिछड़े लोगों की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा, ‘जाति-जनगणना पूरे देश में होना चाहिए. इस देश के पिछड़े दलित अल्पसंख्यक समुदाय के लोग लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि हमारी संख्या कितनी है ये तो बताओ? देश की तमाम योजनाएं कैसे लागू हो पाएंगी जब इनकी संख्या का ही पता नहीं रहेगा. जाति-जनगणना पूरे देश का विषय है. यह पिछड़े अल्पसंख्यक लोगों की मांग है कि जाति-जनगणना कराई जाए, क्योंकि बीजेपी पिछड़ें अल्पसंख्यक लोगों से घृणा करती है इसलिए ये जनगणना नहीं करवा रही है.’


 रिपोर्ट के अनुसार बिहार में सबसे अधिक हिंदू की संख्या


बता दें जाति आधारित गणना की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में सबसे अधिक हिंदू की संख्या है 10 करोड़ 71 लाख 92 हजार 958 जो 81 प्रतिशत के आसपास है तो वहीं मुस्लिम की संख्या हिंदू से पांच गुना कम है. बिहार में मुस्लिम की संख्या 2 करोड़ 31 लाख 49 हजार 925 जो 17% के आसपास है. ईसाई की संख्या 75,238,  सिख की 14753, बौद्ध की 1,11,201 और जैन की संख्या 12,523 है.


बता दें, बिहार के जातीय गणना के आंकड़े के अनुसार कुल जनसंख्या का 63 प्रतिशत हिस्सा ओबीसी, ईबीसी हैं. वहीं राज्य की कुल जनसंख्या 13.07 करोड़ से कुछ अधिक है, जिसमें से अत्यंत पिछड़ा वर्ग (36 प्रतिशत) सबसे बड़ा सामाजिक वर्ग है. इसके बाद अन्य पिछड़ा वर्ग 27.13 प्रतिशत है. यादव कुल आबादी का 14.27 प्रतिशत है.


ये भी पढ़ें: Delhi-NCR Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में GRAP लागू, जानें- प्रदूषण बढ़ा तो क्या-क्या लगेंगी पाबंदियां?