Delhi AAP: दिल्ली में AAP की नई कार्यकारिणी का गठन, जानें किन नेताओं को मिली जगह
Delhi Lok Sabha Election 2024 Dates: लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है.
Delhi AAP New Executive: दिल्ली समेत देशभर में लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनाव का बिगुल बज गया है. लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी काफी सक्रिय नजर आ रही है. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की नई कार्यकारिणी का गठन किया है. हर विधानसभा क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को जिम्मेदारी दी है. हर विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग वार्ड लेवल पर खास विंग में लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
दिल्ली में लोकसभा का चुनाव छठे चरण में एक ही दिन कराया जाएगा. दिल्ली में लोकसभा की सभी 7 सीटों पर 25 मई को वोट डाले जाएंगे. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव मैदान में है. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने यहां 56.9 फीसदी वोट हासिल किया था. वहीं, आम आदमी पार्टी ने 18.2 फीसदी वोट हासिल किए थे.
लोकसभा चुनाव के लिए AAP की तैयारी
दिल्ली में आम आदमी पार्टी 2024 का लोकसभा चुनाव पूरे दमखम के साथ लड़ने की तैयारी में है. बूथ लेवल पर पार्टी को मजबूत करने की कोशिश की जा रही है. हर विधानसभा क्षेत्रों में वार्ड और विंग के हिसाब से कार्यकर्ताओं और नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा में वार्ड नंबर 139 नारायणा में बिरेश पुरी, अंगद, देशराज, जुगल प्रधान समेत कई और लोगों को पूर्वांचल विंग का वार्ड प्रेसिडेंट बनाया है. इसी विधानसभा के वार्ड नंबर 141 राजेंद्र नगर में पंकज गुप्ता पूर्वांचल विंग का वार्ड प्रेसिडेंट बनाया है.
दिल्ली में AAP की नई कार्यकारिणी का गठन, जानें किन नेताओं को मिली जगह
— AAP (@AamAadmiParty) March 16, 2024
शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र में वार्ड नंबर 55 शालीमार बाग ए से SC विंग के लिए छत्तर सिंह को वार्ड प्रेसिडेंट बनाया गया है. वार्ड नंबर 55 शालीमार बाग ए से SC विंग के लिए दीपक को वार्ड संगठन मंत्री बनाया गया है. बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 180 बदरपुर से यूथ विंग के लिए प्रवीण कुमार को वार्ड प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी मिली है. मुंडका विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर-33 रानी खेड़ा से अभिषेक डवास को यूथ विंग के लिए वार्ड प्रेसिडेंट बनाया गया है. इसके अलावा ज्यादातर वार्ड में आप ने अपने कार्यकर्ताओं को तैनात किया है.
दिल्ली में 25 मई को चुनाव
दिल्ली में सभी सात लोकसभा सीटों पर छठे चरण में वोट डाले जाएंगे. छठे चरण का मतदान 25 मई को है. 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे. दिल्ली में नई दिल्ली, चांदनी चौक, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीटें हैं. दिल्ली में इस बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव मैदान में हैं.
दिल्ली में किस पार्टी के कौन उम्मीदवार?
दिल्ली में 4 सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही है, जबकि 3 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे. AAP ने नई दिल्ली से सोमनाथ भारती, पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा और दक्षिणी दिल्ली से सहीराम पहलवान को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल, पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा, उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से योगेंद्र चंदौलिया को प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा बीजेपी ने पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत शहरावत और दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह विधूड़ी को उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ें: