Delhi AAP New Executive: दिल्ली समेत देशभर में लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनाव का बिगुल बज गया है. लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी काफी सक्रिय नजर आ रही है. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की नई कार्यकारिणी का गठन किया है. हर विधानसभा क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को जिम्मेदारी दी है. हर विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग वार्ड लेवल पर खास विंग में लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
दिल्ली में लोकसभा का चुनाव छठे चरण में एक ही दिन कराया जाएगा. दिल्ली में लोकसभा की सभी 7 सीटों पर 25 मई को वोट डाले जाएंगे. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव मैदान में है. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने यहां 56.9 फीसदी वोट हासिल किया था. वहीं, आम आदमी पार्टी ने 18.2 फीसदी वोट हासिल किए थे.
लोकसभा चुनाव के लिए AAP की तैयारी
दिल्ली में आम आदमी पार्टी 2024 का लोकसभा चुनाव पूरे दमखम के साथ लड़ने की तैयारी में है. बूथ लेवल पर पार्टी को मजबूत करने की कोशिश की जा रही है. हर विधानसभा क्षेत्रों में वार्ड और विंग के हिसाब से कार्यकर्ताओं और नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा में वार्ड नंबर 139 नारायणा में बिरेश पुरी, अंगद, देशराज, जुगल प्रधान समेत कई और लोगों को पूर्वांचल विंग का वार्ड प्रेसिडेंट बनाया है. इसी विधानसभा के वार्ड नंबर 141 राजेंद्र नगर में पंकज गुप्ता पूर्वांचल विंग का वार्ड प्रेसिडेंट बनाया है.
दिल्ली में AAP की नई कार्यकारिणी का गठन, जानें किन नेताओं को मिली जगह