AAP Protest Delhi: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ शहीदी पार्क में AAP का प्रदर्शन, पुलिस का पहरा सख्त
Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली के शहीदी पार्क में आप का प्रदर्शन जारी है. मंत्री गोपाल राय, पार्टी के पार्षद और इंडिया गठबंधन दलों के प्रतिनिधि ने इस मौके पर लोकतंत्र को बचाने का संकल्प लिया.
Delhi News: दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन तीसरे दिन लगातार जारी है. 23 मार्च को पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को ईडी के एक्कशन के खिलाफ दिल्ली के शहीदी पार्क में जारी है. आप के धरना प्रदर्शन को देखते हुए शनिवार को भी सेंट्रल दिल्ली में सुरक्षाकर्मियों ने गश्त बढ़ा दी है.
दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आप के सभी विधायक, पार्षद और पदाधिकारी और इंडिया गठबंधन दलों के प्रतिनिधि भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस पर शनिवार सुबह 10 बजे शहीदी पार्क में जमा हुए. सभी लोकतंत्र को बचाने का संकल्प लिया. शहीद दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शहीद पार्क में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को पुष्पांजलि अर्पित की.
VIDEO | Aam Aadmi Party (AAP) supporters protest at Shaheedi Park, #Delhi, against the arrest of CM Arvind Kejriwal in connection with an excise policy-linked money-laundering case.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 23, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/ne7VxloCvd
जरूरत पड़ने पर इन मार्गों किया जा सकता है बंद
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि शहीदी पार्क की ओर जाने वाली सड़कें अभी बंद नहीं की गई हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर उन्हें बंद किया जा सकता है. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''अगर वे मार्च करने या विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं तो कार्रवाई की जाएगी.'' आप के प्रदर्शन को देखते हुए शहीदी पार्क इलाके में पुलिस ने बड़े पैमाने पर बैरिकेडिंग की है. शहीदी पार्क इलाके में पुलिस तैनाती बढ़ा दी गई है. पुलिस की गश्त और सुरक्षा कारणों से शुक्रवार की तरह शनिवार को भी दिल्ली के कुछ हिस्सों में भी यातायात प्रभावित हो सकता है.
बता दें कि शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को कथित दिल्ली आबकारी नीति मामले में उनकी भूमिका को देखते हुए 28 मार्च तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया. दिल्ली सरकार के दो मंत्रियों आतिशी और सौरभ भारद्वाज को शुक्रवार को मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी पर बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन करते समय हिरासत में ले लिया गया. आईटीओ चौराहे से हटने से इनकार करने के बाद दोनों मंत्रियों और अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में लिया.
AAP Protest: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आतिशी का दावा, 'एक व्यक्ति के कहने पर किया गया अरेस्ट'