Delhi Mayor elections: दिल्ली मेयर चुनाव टालने के खिलाफ AAP का BJP दफ्तर के बाहर प्रदर्शन
Delhi MCD Mayor Election Postponed: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना द्वारा एमसीडी मेयर चुनाव टालने के विरोध में आम आदपी पार्टी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया.
Delhi Mayor elections News: दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव (Delhi MCD Mayor Election) शुक्रवार को उपराज्यपाल विनय सक्सेना (LG Vinai Sacena) द्वारा टाले जाने के विरोध में शनिवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. आप (AAP) नेताओं ने बीजेपी (BJP) पर चुनाव टालने का आरोप लगाया. आप नेताओं का आरोप है कि एलजी ने बीजेपी के इशारे पर मेयर चुनाव को आगे के लिए टाल दिया है. दिल्ली बीजेपी लोकसभा चुनाव में हार को लेकर अभी से भयभीत है. बीजेपी के नहीं चाहते लोकसभा चुनाव संपन्न होने से पहले मेयर चुनाव हो.
आम आदपी पार्टी का कहना है कि चुनाव आयोग से इजाजत मिलने के बावजूद बीजेपी के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति नहीं की, जिसकी वजह से मेयर चुनाव टालना पड़ा.
#WATCH दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा, "AAP का चुनाव प्रचार जिस तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है उससे भाजपा डरी हुई है। लेकिन ये चुनाव इस बार AAP नहीं लड़ रही है बल्कि दिल्ली की जनता लड़ रही है। दिल्ली के लोगों ने अपने वोट से चुनकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को… pic.twitter.com/Z7qTU0uq8X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की साजिशन गिरफ्तारी के खिलाफ पूरी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी क्रम में AAP के कार्यकर्ताओं ने लक्ष्मी नगर में विरोध प्रदर्शन किया और जेल का जवाब वोट से देने का संकल्प लिया. दरअसल, 25 अप्रैल को एक आदेश जारी कर एलजी विनय कुमार सक्सेना ने 26 अप्रैल को प्रस्तावित एमसीडी मेयर चुनाव को आगे के लिए टाल दिया. अपने आदेश में उन्होंने कहा कि इसके लिए सीएम की ओर उनके पास फाइल नहीं आई, इसलिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त नहीं किया. उसके बाद से आप नेता बीजेपी के खिलाफ हमलावर रुख अपनाए हुए हैं.
Delhi Mayor Election: दिल्ली में बीजेपी और AAP के बीच फिर तकरार, इन्हें मिला कांग्रेस का साथ