Delhi AAP Rally Live: अरविंद केजरीवाल के समर्थन में रैली, अखिलेश यादव बोले, 'हमें पूरा भरोसा है कि न्याय मिलेगा'

AAP Rally Live Updates: आप सांसद संजय सिंह के ने कहा कि कांग्रेस, टीएमसी और सपा समेत दस दलों के नेता रैली में शामिल होंगे. आप नेता सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी की साजिश का खुलासा करेंगे.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 30 Jul 2024 03:42 PM
INDIA Alliance Rally Live: अखिलेश यादव का बड़ा बयान

अखिलेश यादव ने कहा, "न आप पार्टी का कार्यकर्ता डर रहा है न समाजवादी लोग डर रहे हैं. हम लोग लड़ने का ही रास्ता है तो हम लड़ने का रास्ता चुनेंगे. जब कभी भी हम लोग सत्ता में आएंगे ऐसी संस्थाओं को खत्म कर देंगे. हमारे संविधान में झुठा फंसाना नहीं लिखा है, लेकिन बीजेपी का कौन संविधान है जिसमें झूठा फंसा देते हैं. सुनीता जी लड़ रही हैं. वो अपनी जिम्मेदारी निभा रही है. हम उनके साथ हैं. हमें पूरा भरोसा है कि उन्हें न्याय मिलेगा. हमें उम्मीद है कि न्यायालय उन सभी नेताओं को न्याय देगा जिनको झूठे केस में फंसाया गया है."

INDIA Alliance Rally Live: अखिलेश यादव भी हुए शामिल

इंडिया गठबंधन की रैली में सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पहुंचे. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.





INDIA Alliance Rally Live: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी बोले- हम गिरफ्तारी का विरोध करते हैं

कांग्रेस के सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "एक मुख्यमंत्री जो जनता के बहुमत से चुना गया है उसे अनैतिक तरीके से गिरफ्तार किया गया है. हम इस गिरफ्तारी का विरोध करते हैं. वो (बीजेपी) समझते हैं कि गिरफ्तार करके वो हमें तोड़ सकते हैं. हम कभी नहीं झुकेंगे. मोदी के पाप का घड़ा फूटेगा और अरविंद केजरीवाल छूटेंगे."

INDIA Alliance Rally Live: पंजाब के सीएम भगवंत मान हुए भावुक

इंडिया गठबंधन की रैली को संबोधित करते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान भावुक हो गए. उन्होंने सवाल किया कि अरविंद केजरीवाल का कसूर क्या है. उनका कसूर यही है कि उन्होंने लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल बनवा दिए.

INDIA Alliance Rally Live: भगवंत मान का बीजेपी पर निशाना

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि इतनी गर्मी के बावजूद भी जो लोग यहां आए हैं उन्हें सलाम करता हूं. इंडिया गठबंधन के हमारे साथियों के आने से जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल का सीना चौड़ा हो जाएगा. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अहंकार थोड़ा बहुत बचा है, ये अहंकार आप लोग तोड़ेंगे. जब हम एक साथ आते हैं तो अहंकार टूटता है. बीजेपी ऐसी है जो पार्टी को ही चुरा लेती है. शिवसेना का तीर कमान चुरा ली. शरद पवार की घड़ी चुरा ली. जो इनके साथ आता है उनको बीजेपी वाले खा जाते हैं. अकाली दल को खा गए. 

INDIA Alliance Rally Live: सीएम केजरीवाल को जान से मारने की साजिश- आप सांसद

आप सांसद संदीप पाठक ने कहा, "नरेंद्र मोदी और बीजेपी वाले अब इस स्तर तक नीचे गिर चुके हैं कि दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री की तबीयत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. LG हर रोज उनकी तबीयत का मजाक उड़ाते हैं. केंद्र सरकार और बीजेपी वाले अरविंद केजरीवाल जी को जेल में जान से मारने की साजिश रच रही है. आप हमें कितना भी डराइए लेकिन हम लड़ते रहेंगे."

INDIA Alliance Rally Live: शरद पवार रैली में हुए शामिल

दिल्ली के मंत्री और AAP नेता गोपाल राय, एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार, सीपीआई महासचिव डी राजा, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी, सुनीता केजरीवाल अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य और उनकी अवैध गिरफ्तारी पर INDIA गठबंधन के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.





INDIA Alliance Rally Live: इंडिया गठबंधन की रैली में कांग्रेस के कौन नेता होंगे शामिल?

इंडिया गठबंधन की रैली में कांग्रेस की तरफ से लोकसभा में पार्टी के उपनेता गौरव गोगोई और राज्यसभा में उपनेता प्रमोद तिवारी शामिल होंगे. इंडिया गठबंधन की यह रैली आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में है.

AAP Protest Live: इंडिया गठबंधन की प्राथमिकता पार्टी है, न कि देश- पूनावाला 

INDIA गठबंधन द्वारा जंतर-मंतर पर रैली करने पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि 27 जुलाई को भारत के तीन नौजवानों की एक घटना में मृत्यु हो गई. आज इनके के लिए न्याय मांगने के बजाय INDIA गठबंधन के लोग सीएम अरविंद केजरीवाल के समर्थन में प्रदर्शन करेंगे. जबकि कांग्रेस जैसे विपक्षी दल, समाजवादी पार्टी संसद में ओल्ड राजिंदर नगर की घटना के लिए AAP को जिम्मेदार ठहरा रही है. क्या कांग्रेस और INDIA गठबंधन के नेता मेयर शैली ओबेरॉय और AAP विधायक दुर्गेश पाठक के खिलाफ AAP से कार्रवाई के लिए कहेंगे?. इनकी प्राथमिकता देश की जनता नहीं बल्कि पार्टी हित हैं.





INDIA Alliance Rally Live: 'जंतर-मंतर पर होगा INDIA का हल्ला बोल'

आम आदमी पार्टी क ओर से सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया गया, "भारत मां के लाल अरविंद केजरीवाल के जेल में खराब होते स्वास्थ्य और उनके खिलाफ तानाशाह की ओर से रची जा रही साजिश को लेकर आज जंतर-मंतर पर होगा INDIA का हल्ला बोल."

AAP Rally Live: सीएम केजरीवाल को मारने की साजिश- आतिशी

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बीजेपी पर सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया था. उन्होंने ये भी कहा था कि जब बीजेपी नेताओं को दिल्ली के सीएम को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बारे में पता चला तो उन्हें सीबीआई से गिरफ्तार करवा दिया.

बैकग्राउंड

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर जंतर-मंतर पर 'इंडिया’ गठबंधन (INDIA Alliance) में शामिल दलों के नेता और उनके कार्यकर्ता मंगलवार (30 जुलाई) को रैली करेंगे. इस रैली में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और तृणमूल कांग्रेस सहित अन्य दल शामिल होंगे. आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सोमवार (29 जुलाई) को कहा था कि तिहाड़ जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. उनके हेल्थ का चेकअप भी सही तरीके से नहीं हो रहा है. यह उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है.


आप भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल की 'हत्या की साजिश' रचने का आरोप लगा रही है. आम आदमी पार्टी ने उनकी मेडिकल रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि तीन जून से सात जुलाई के बीच उनका शुगर लेवल 34 बार कम हुआ. आप सांसद संजय सिंह  ने मंगलवार की रैली को लेकर पूछे सवालों के जवाब में कहा,"कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार), शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन व अन्य दलों के नेता इस रैली में शामिल होंगे." 


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था. सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर 21 दिनों के लिए छोड़ने का आदेश दिया था. लोकसभा चुनाव प्रचार के बाद दिल्ली के सीएम ने दो जून को तिहाड़ जेल पहुंचकर सरेंडर कर दिया था. उसके बाद सीबीआई ने इसी मामले में सीएम केजरीवाल को 26 जून को गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई ने 29 जुलाई 2024 को शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट दिल्ली में चार्जशीट दायर की है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.