Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आबकारी नीति केस में भ्रष्टाचार और घोटाले की आंच में अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी फंसते नजर आने लगे हैं. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूछताछ के लिए सीएम केजरीवाल को सम्मन भेजे जाने के बाद से आम आदमी पार्टी पूरी दिल्ली में घर-घर हस्ताक्षर अभियान चला रही थी. इस दौरान आप के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए. आप नेताओं ने लोगों से कहा कि बीजेपी एक साजिश के तहत केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने पर उतारू है. बीजेपी और पीएम मोदी सरकार पर सीएम केजरीवाल को जेल भेजने की साजिश करने का आरोप लगाते हुए आप नेताओं ने लोगों से पूछा कि अगर सीएम केजरीवाल को गिरफतार कर लिया जाता है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए या फिर जेल से सरकार चलानी चाहिए?
घर-घर तक पहुंचने का अभियान सफल
आप के नेताओं के अनुसार दिल्ली में डोर-टू-डोर अभियान काफी सफल रहा. अभियान के तहत पार्टी पार्टी घर-घर तक पहुंचने में कामयाब रही. आम आदमी पार्टी अब इस घर- घर हस्ताक्षर अभियान के बाद 4 जनवरी से 'मैं भी केजरीवाल' जनसंवाद कार्यक्रम शुरू करने जा रही है. इसे शुरू करने से पहले शनिवार को पार्टी के संगठन महामंत्री और राज्यसभा सदस्य डॉ. संदीप पाठक ने पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर अभियान काफी सफल हुआ और वे लोगों के घर तक पहुंचने में कामयाब रहे.
4 जनवरी से मैं भी केजरीवाल अभियान
अभियान के दौरान आप नेताओं ने लोगों को बताया कि किस तरह से केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. आगे इस हस्ताक्षर अभियान की सफलता को और बड़ा बनाने के लिए अब वे दिल्ली में 'मैं भी केजरीवाल' जनसंवाद अभियान शुरू करने जा रहे हैं, जो 4 जनवरी से शुरू होगा. इस दौरान पार्टी के सभी मंत्री, विधायक और पार्षद अभियान में हिस्सा लेंगे.
AAP के लिए जनता की राय अहम
उन्होंने कहा कि अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों की उपस्थिति दर्ज करानी होगी. जनता जानती है कि केंद्र सरकार मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कराने का षड्यंत्र रच रही है. इसलिए केंद्र की भाजपा सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर झूठे मामलों में हमारे नेताओं को फंसा रही है. उन्होंने कहा कि हमें जनता के बीच सारे मुद्दों को उठाना होगा. जनता की राय आम आदमी पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है.