New Electricity Policy: केंद्र पर फिर हमलावर हुई AAP, संजय सिंह बोले- 'नहीं लागू होने देंगे नई बिजली नीति पर केंद्र का फरमान'
AAP oppose Center New Electricity Policy: नई टैरिफ के अनुसार रात में एसी कूलर का इस्तेमाल के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे. दिन में खपत होने वाली बिजली वर्तमान टैरिफ से सस्ती होगी.
Delhi News: बीते शुक्रवार को केंद्र की मोदी सरकार ने बिजली मंत्रालय की तरफ से तैयार किए गए नए बिजली टैरिफ को मंजूरी दी है. इस नए टैरिफ के अनुसार अगले वित्तीय वर्ष अप्रैल 2024 के बाद सरकार बिजली के नए टैरिफ लागू करने जा रही है. नई टैरिफ के मुताबिक दिन में खपत होने वाली बिजली की कीमत वर्तमान दर से 20 प्रतिशत तक सस्ती होगी. जबकि रात में जिस वक्त बिजली की सबसे ज्यादा मांग होती है, उस वक्त बिजली की कीमत 10 से 20 प्रतिशत तक ज्यादा होगी. इसके लिए बिजली नियम 2020 में आवश्यक संसोधन करते हुए दिन और रात में मांग के अनुसार टैरिफ सिस्टम लागू की गई है, लेकिन केंद्र सरकार की इस नई बिजली टैरिफ को लेकर अभी से ही विरोध शुरू हो गया है.
आम आदमी पार्टी ने इस नई बिजली दर का कड़ा विरोध करते हुए एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. बिजली की नई दरों को लेकर आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने नई बिजली पॉलिसी को बहुत ही खतरनाक करार देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने विद्युत उपभोक्ता अधिकार नियम 2020 में संशोधन कर दिन और रात की बिजली के दरों को अलग-अलग करने जा रही है. इस नए नियम के तहत दिन में बिजली सस्ती तो रात में जब बिजली की सबसे ज्यादा मांग होती है, उस वक्त महंगी मिलेगी.
नई नीति जन विरोधी
संजय सिंह ने कहा कि अधिकांश लोग लोग दिन के वक्त काम पर होते हैं. सबसे ज्यादा 70 प्रतिशत बिजली का उपभोग रात में ही होता है. जब लोग कूलर-पंखा और एसी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने दिन के वक्त बिजली को थोड़ी सस्ती कर रात के वक्त 20 प्रतिशत बिजली की कीमत बढ़ाने जा रही है, जो आम लोगों के लिए बहुत ही भारी साबित होगा. नई नीति जन विरोधी है.
रात में 20% तक महंगी होगी बिजली
आप सांसद संजय सिंह ने आंकड़ा पेश करते हुए बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं को लगभग 19 प्रतिशत, प्राइवेट व सरकारी संस्थान के कनेक्शन 18 प्रतिशत, अस्थायी कनेक्शन 19 प्रतशत, भारी उद्योग, लिफ्ट इरिगेशन को सवा 16 प्रतिशत और कॉमर्शियल उपभोक्ताओं को साढ़े 11 प्रतिश महंगी दर पर बिजली मिलेगी, वो भी तब जब सबसे ज्यादा बिजली की खपत होती है. इसके अलावा, उन उपभोक्ताओं की बिजली 30 प्रतिशत तक महंगी हो जाएगी, जिनकी बिजली की खपत 100 यूनिट है.
लागू नहीं होने देंगे केंद्र का फरमान
आप नेता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ऐसे तुगलकी फरमान जारी कर आम लोगों के सारे अधिकार छीनना चाहती है. इसलिए देश की जनता और सभी राजनीतिक दलों को नई बिजली दर का विरोध करना चाहिए. आम आदमी पार्टी किसी भी हाल में इस नए बिजली के दरों और नियमों को लागू होने नहीं देगी. आप सदन से लेकर सड़क तक इस काले कानून का घोर विरोध करेगी. किसी भी हाल में इसे लागू नहीं होने देगी.
दिन में कम तो रात में ज्यादा आएगा बिल
बता दें कि केंद्र सरकार ने बिजली के नए टैरिफ को मंजूरी दी है. इस नई टैरिफ के अनुसार अगर आप रात में एसी कूलर का इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए ज्यादा पैसे देने होंगे. वहीं दिन में खपत होने वाली बिजली वर्तमान टैरिफ से सस्ती होगी, जिससे दिन में खपत हुई बिजली का बिल वर्तमान बिल की तुलना में कम होगा. इसकी वजह है कि दिन में सौर ऊर्जा चलित बिजली की आपूर्ति की जाएगी. इसकी बड़ी वजह ये है कि सौर ऊर्जा से बिजली का दिन में उत्पादन होता है. बिजली वितरण कंपनियां दिन में सौर ऊर्जा से बनी बिजली की खरीद कर इसकी आपूर्ति करेगी. इस नए टैरिफ के अनुसार दिन में खपत होने वाली बिजली की कीमत वर्तमान दर से 20 प्रतिशत तक सस्ती होगी. जबकि रात में जिस वक्त बिजली की सबसे ज्यादा मांग होती है उस वक्त बिजली की कीमत 10 से 20 प्रतिशत तक ज्यादा होगी. इसके लिए बिजली नियम 2020 में आवश्यक संसोधन करते हुए दिन और रात में मांग के अनुसार टैरिफ सिस्टम लागू की गई है.
सरकार द्वारा प्रस्तावित वृद्धि
उपभोक्ता श्रेणी प्रस्तावित वृद्धि
घरेलू 18.59 प्रतिशत
प्राइवेट व सरकारी संस्थान 17.62 प्रतिशत
अस्थाई कनेक्शन 18.90 प्रतिशत
भारी उद्योग 16.25 प्रतिशत
लिफ्ट इरिगेशन 16.26 प्रतिशत
कॉमर्शियल 11.55 प्रतिशत