Delhi News: 'सीएम केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से डरी बीजेपी', आप प्रवक्ता घनेंद्र भारद्वाज का दावा
AAP Leader Claim: आप प्रवक्ता घनेंद्र भारद्वाज ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सिसोदिया को एक झूठे और फर्जी केस में सीबीआई ने गिरफ्तार किया.
![Delhi News: 'सीएम केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से डरी बीजेपी', आप प्रवक्ता घनेंद्र भारद्वाज का दावा Delhi AAP spokesperson Ghanendra Bhardwaj claims BJP scared of popularity of CM Arvind Kejriwal ann Delhi News: 'सीएम केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से डरी बीजेपी', आप प्रवक्ता घनेंद्र भारद्वाज का दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/01/9577c975c44a77b2482b0dd4e250fd6c1677654407395645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AAP Attack on BJP: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी में बौखलाहट है और लगातार आप के नेता अलग-अलग बयान देकर इसे बीजेपी की गंदी राजनीति साबित करने की कोशिश में जुटे हैं. दूसरी तरफ आप नेता पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को बेगुनाह साबित करने में लगे हुए हैं. इस मामले में आप के सांसद और विधायक से लेकर प्रवक्ता तक एक ही राग अलाप रहे हैं. आप नेताओं का दावा है कि उनकी पार्टी और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दोनों का भ्रष्टाचार या किसी प्रकार के घोटाले से कोई लेना देना नहीं है.
abp live से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता घनेंद्र भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सिसोदिया को एक झूठे और फर्जी केस में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. FIR हुए एक साल हो गए, 500 से ज्यादा जगह रेड हुई, लेकिन सिसोदिया के घर-ऑफिस, यहां तक कि उनके पुश्तैनी घर सहित पार्टी के सभी नेताओं के भी घर और ऑफिस तक खंगाल लिए, लेकिन मिला कुछ भी नहीं मिला.
आप प्रवक्ता घनेंद्र भारद्वाज का कहना है कि जिस डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर सीबीआई ने हजारों करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है, उनके खिलाफ 1 रुपए का भी भ्रष्टाचार सीबीआई साबित नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि घोटाले के FIR में सिसोदिया को मुख्य आरोपी बनाया गया था, लेकिन CBI द्वारा दायर चार्जशीट में उनका नाम तक नहीं है. यहां तक कि सप्लीमेंट्री चार्जशीट में भी उनके नाम का जिक्र नहीं है.
केजरीवाल की लोकप्रियता से घबराई बीजेपी
सीबीआई द्वारा की गई सिसोदिया की गिरफ्तारी का ठीकरा बीजेपी पर फोड़ते हुए उन्होंने कहा कि असल में बीजेपी वाले आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के बढ़ते कदम और बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गए हैं. उन्हें इस बात का डर है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में केजरीवाल उन पर भारी पड़ सकते हैं, इसलिए राजनीतिक विद्वेष की भावना से केजरीवाल और आप को बदनाम करने की नीयत से बीजेपी नेता इस तरह की घटिया राजनीति कर रहे हैं.
सिसोदिया के साथ लाखों बच्चों की दुआएं
आप प्रवक्ता का कहना है कि बीजेपी इस गंदी राजनीति से उनकी पार्टी और उनके नेता रुकने वाले नहीं हैं. सिसोदिया के साथ देश के लाखों बच्चों और उनके अभिभावकों की दुआएं हैं, इसलिए उनका कुछ नहीं बिगड़ने वाला है. वो देश को प्रगति की राह पर ले जाने और बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. इसे अनवरत जारी रखेंगे. आज एक मनीष सिसोदिया को आपने गिरफ्तार किया है. कल 10 और सिसोदिया निकलेंगे और 10 मरेंगे तो हजार सिसोदिया पैदा होंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)