Delhi News: 'सरकार के हर काम में अड़ाई जा रही टांग', सौरभ भारद्वाज ने पंजाब गवर्नर के बहाने केंद्र पर साधा निशाना
Delhi News: सौरभ भारद्वाज ने कहा कि देश में 75 साल में कभी ये देखा नहीं गया कि कोई गवर्नर कह रहा है 'पहले मुझे List of Business दिखाओ तब विधानसभा सत्र बुला सकते हो.'
![Delhi News: 'सरकार के हर काम में अड़ाई जा रही टांग', सौरभ भारद्वाज ने पंजाब गवर्नर के बहाने केंद्र पर साधा निशाना Delhi: AAP spokesperson Saurabh Bhardwaj targets Punjab Governor Banwarilal Purohit, know what he said Delhi News: 'सरकार के हर काम में अड़ाई जा रही टांग', सौरभ भारद्वाज ने पंजाब गवर्नर के बहाने केंद्र पर साधा निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/24/dc9656e0150a81cf6a5cee030df33b8e1664012289880371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: पंजाब के राज्यपाल द्वारा 27 सितंबर को होने जा रहे विधानसभा सत्र के विधायी कार्यों का ब्योरा मांगे जाने को लेकर पंजाब सरकार और राज्यपाल के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंजाब के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित (Banwarilal Purohit) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में 75 साल में कभी ये देखा नहीं गया कि कोई गवर्नर कह रहा है 'पहले मुझे List of Business दिखाओ तब विधानसभा सत्र बुला सकते हो.'
खुद को स्कूल का प्रिंसपल समझ रहे हैं गवर्नर
आप नेता ने कहा कि बीजेपी द्वारा नियुक्त किये गए पंजाब के गवर्नर अपने आप को ऐसे दिखा रहे हैं जैसे कि वह किसी स्कूल के प्रिंसपल हों और पंजाब कि चुनी हुई विधानसभा और विधायक उनके छात्र, जिनके ऊपर वे अपना हुक्म चलाएंगे.
देश में 75 साल में कभी ये देखा नहीं गया कि कोई Governor कह रहा है 'पहले मुझे List of Business दिखाओ तब विधानसभा सत्र बुला सकते हो।'
— AAP (@AamAadmiParty) September 24, 2022
पहले Delhi के उपराज्यपाल और अब Punjab के BJP द्वारा नियुक्त गवर्नर हर काम में टांग अड़ा रहे हैं। ऐसे तो प्रजातंत्र ख़त्म हो जाएगा।
-@Saurabh_MLAgk pic.twitter.com/ssiU9KKpfJ
इस तरह से खत्म हो जाएगा लोकतंत्र
भारद्वाज ने कहा कि आज गवर्नर विधाई कार्यों की लिस्ट मांग रहे हैं कल को वो कहेंगे कि विधानसभा में भाषण देने से पहले उस भाषण की कॉपी भी मुझे दो. उन्होंने कहा कि मुझे बड़ी हैरानी हो रही है कि उन्हें अपनी भूमिका और लक्ष्मण रेखा के बारे में कुछ पता नहीं है. इस तरह से तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा.
भगवंत मान ने भी साधा निशाना
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी गवर्नर के इस रवैये पर आपत्ती जताई थी, उन्होंने ट्वीट कर कहा था- 'विधानसभा सत्र से पहले राज्यपाल की अनुमति केवल एक औपचारिकता होती है. 75 सालों में किसी राष्ट्रपति या राज्यपाल ने सत्र बुलाने से पहले लेजिसलेटिव बिजनेस की लिस्ट नहीं मांगी. लेजिसलेटिव बिजनेस, बिजनेस एडवाइजरी कमिटी (BAC) और स्पीकर तय करते हैं. इसके बाद गवर्नर सभी भाषणों को मंजूर कराने के लिए भी कहेंगे. ये तो हद है.'
दिल्ली LG पर भी साधा निशाना
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के मामले में भी कुछ ऐसा ही नजर आता है. जब से दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बनी है, तब से वहां के उपराज्यपाल ने सरकार के हर काम में टांग अड़ाना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह टांग उपराज्यपाल ने नहीं बल्की केंद्र सरकार ने अड़ाई है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)