झुग्गियां हटाने को लेकर दिल्ली में बवाल, DDA के नोटिस के खिलाफ AAP का जोरदार प्रदर्शन, दिल्ली पुलिस ने किया...
दिल्ली में झुग्गियों को हटाने को लेकर आम आमदी पार्टी का बवाल दिल्ली की सड़कों पर जारी.
APP Protest against DDA Notice: दिल्ली में झुग्गियों को हटाने को लेकर सड़कों पर बवाल जारी है. इस मामले में DDA के नोटिस के खिलाफ AAP का जोरदार प्रदर्शन शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी के प्रदर्शनकारी बैरिकेड पर चढ़कर बीजेपी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने घोषणा की है कि ये सब BJP के इशारे पर हो रहा है. AAP इसके खिलाफ BJP मुख्यालय का घेराव करेगी. AAP नेताओं का आरोप है कि चुनाव से पहले BJP ने 'जहां झुग्गी वहीं मकान देने का वादा किया था. अब वही BJP चुनाव के बाद झुग्गी तुड़वा रही है.
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं और कार्यकर्ताओं का दिल्ली भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन जारी है. आम आदमी पार्टी का यह प्रदर्शन दिल्ली में अवैध झुग्गियों को हटाने के लिए डीडीए के नोटिस के खिलाफ है.
प्रोटेस्टर्स को रोकने के लिए पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता डीडीए नोटिस के खिलाफ BJP कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं. भारी संख्या में AAP के कार्यकर्ताओं का जत्था BJP कार्यालय की ओर बढ़ रहा था, लेकिन दिल्ली पुलिस ने BJP कार्यलय पहुंचने से पहले बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया. AAP के कार्यकर्ता जबरन BJP कार्यालय तक पहुंचना चाह रहे थे. इस दौरान पुलिस के रोकने के बावजूद AAP कार्यकर्ता नहीं माने तो पुलिस ने वाटर कैनन और भारी पुलिस बल का प्रयोग कर AAP कार्यकर्ताओं को रोक दिया. इसके बावजूद AAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है.
हटाने से पहले फ्लैट बनाकर दे सरकार
बता दें कि डीडीए ने दिल्ली के कुछ इलाकों में स्थित अवैध झुग्गियों को हटाने का नोटिस दिया था. डीडीए के नोटिस के खिलाफ AAP कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी है. AAP के नेताओं का कहना है कि पिछले कई सालों ने इन झुग्गियों में लोग रहते आये हैं. यहीं पले बढ़े हैं, उन्हें अब यहां से भेजने की तैयारी की जा रही है. AAP की मांग है कि सालों से झुग्गियों में रहने वाले लोगों को यही फ्लैट बनाकर दिए जाएं. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि सीएम अरविंद केजरीवाल का वादा है कि जब तक हर झुग्गीवासी को अपनी झुग्गी के पास मकान नहीं मिल जाता है, तब तक किसी भी झुग्गी पर बुल्डोजर नहीं चलने देंगे.
यह भी पढ़ें: Delhi Police Raid in Bhalswa: लाश छिपाने के लिए खरीदा था नया फ्रिज? पड़ोसियों ने ABP NEWS पर किया बड़ा खुलासा