Delhi News: दिल्ली के द्वारका जिल के बिंदापुर थाना इलाके में शुक्रवार शाम हुई बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला (Surendra Matiala) की हत्या की गुत्थी को पुलिस अब तक सुलझा नहीं पाई है. इस बीच फरार चल रहे एक गैंगस्टर (Gangster) के एकाउंट से सोशल मीडिया पर जारी एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. इस मैसेज के जरिए दावा किया गया है कि गैंगस्टर ने बीजेपी नेता की हत्या करवाने की जिम्मेदारी ली है. बता दें की शुक्रवार की शाम करीब साढ़े सात बजे बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की गोली मारकर कर हत्या हुई थी. 


सुरेंद्र मटियाला की हत्या के बाद से ही इसे किसी गैंग द्वारा सुपारी देकर हत्या करवाई जाने की संभावना जताई जा रही थी. एक अधिकारी के अनुसार यह जांच की जा रही है कि वायरल हो रहा मैसेज सही में गैंगस्टर द्वारा जारी करवाया गया है या कोई इस प्रकार के मैसेज को वायरल कर जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है.


फरार गैंगस्टर ने ली हत्या की जिम्मेदारी


सोशल मीडिया पोस्ट फरार सरगना के इंस्टाग्राम अकाउंट से डाला गया है. वायरल हो रहे मैसेज में उसने बताया है कि हत्या का कारण प्रॉपर्टी विवाद है. पोस्ट में उसने लिखा है कि इस हत्या को हमने करवाया है. उसने आरोप लगाया है कि सुरेंद्र उसके विरोधी गैंग मंजीत महाल के साथ मिला हुआ था और उसकी मदद करता था. यही नहीं, पोस्ट में यह भी कहा गया है कि दूसरा ट्रेलर भी जल्द देखने मिलेगा.


BJP नेता से मांग रहा था एक्सटॉर्शन मनी


गैंगस्टर कपिल सांगवान अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. वहीं, कपिल सांगवान का सरगना नंदू देश से फरार होकर विदेश में बैठा है. वह विदेश में बैठकर अपना गैंग चला रहा है. शुरुआती जांच में सामने आया था कि कपिल सांगवान काफी समय से सुरेंद्र मटियाला से एक्सटॉर्शन की डिमांड कर रहा था. कई बार उसकी ओर से सुरेंद्र को धमकी भी मिली थी.


सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए हमलावर


दिल्ली पुलिस को जांच के दौरान कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिसमें दोनों हमलावर नजर आ रहे हैं. फुटेज में साफ दिख रहा है कि दोनों पहले सड़क के दूसरी ओर अपनी बाइक खड़ी करते हैं. फिर सडक पार कर सुरेंद्र के ऑफिस में आते हैं. उस समय सुरेंद्र प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठ टीवी देख रहे होते हैं. ऑफिस में घुसते ही हमलावर पिस्टल निकाल उन पर गोलियों की बौछार कर देता है. फिर वहां से फरार हो जाता है. इस दौरान कमरे में कुछ और भी लोग मौजूद थे, लेकिन गोलियां चलता देख वे कमरे में ही छिप कर अपनी जान बचाते दिखे.


यह भी पढ़ें:  Delhi MCD Mayor Election 2023: मेयर चुनाव को लेकर असमंजस में BJP, नामांकन के आखिरी दिन तक प्रत्याशियों के नाम का ऐलान क्यों नहीं?