JNU में नॉनवेज को लेकर विवाद, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने लगाया बड़ा आरोप, ABVP ने कही ये बात
जवाहर लााल नेहरू विश्वविद्यालय में नॉनवेज खाने पर विवाद छिड़ गया है. छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एन साई बाला ने वीडियो जारी कर एबीवीपी सदस्यों पर आरोप लगाया है. वीएचपी भी विवाद में कूद गई है.
![JNU में नॉनवेज को लेकर विवाद, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने लगाया बड़ा आरोप, ABVP ने कही ये बात Delhi ABVP members stopped having non veg food in Kaveri hostel of JNU says N Sai Balaji JNU में नॉनवेज को लेकर विवाद, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने लगाया बड़ा आरोप, ABVP ने कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/10/65cbc0c06be88afd73e5156dc789db27_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
JNU News: देश का प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान जवाहर लााल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) एक बार फिर चर्चा में है. आरोप है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्यों ने नॉनवेज खाने से रोक दिया. नॉनवेज खाने पर हुए विवाद का वीडियो वायरल हो रहा है. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) के पूर्व अध्यक्ष एन साई बाला ने दावा किया है कि नवरात्र पर छात्रों को नॉनवेज खाने से रोका गया. अपने दावे के समर्थन में उन्होंने वीडियो जारी किया है.
JNU में नॉनवेज खाने पर विवाद
वीडियो जेएनयू के कावेरी हॉस्टल का बताया जा रहा है. एबीवीपी ने आरोपों का खंडन किया किया है. जेएनयू मेस विवाद पर वीएचपी (VHP) प्रवक्ता विनोद बंसल की भी प्रतिक्रिया आ गई है. उन्होंने बयान जारी कर कुछ चरमपंथियों पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया. बंसल के मुताबिक खाने की आजादी सबको है. उन्होंने बताया कि रामनवमी पर कुछ छात्र पूजा कर रहे थे. वामपंथी संगठन के छात्रों ने विरोध किया. उन्होंने दावा किया कि किसी के साथ मारपीट नहीं हुई है.
ABVP hooligans stopping Kaveri hostel residents having non Veg food for dinner.
— N Sai Balaji | ఎన్ సాయి బాలాజీ (@nsaibalaji) April 10, 2022
Will JNU VC condemn ABVP hooliganism? Is it her vision to curtail students choice of food?
ABVP assualted the mess secretary. Time to stand against these vandals. The idea of India is under attack pic.twitter.com/pD978TKbyh
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)