JNU News: देश का प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान जवाहर लााल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) एक बार फिर चर्चा में है. आरोप है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्यों ने नॉनवेज खाने से रोक दिया. नॉनवेज खाने पर हुए विवाद का वीडियो वायरल हो रहा है. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) के पूर्व अध्यक्ष एन साई बाला ने दावा किया है कि नवरात्र पर छात्रों को नॉनवेज खाने से रोका गया. अपने दावे के समर्थन में उन्होंने वीडियो जारी किया है.


JNU में नॉनवेज खाने पर विवाद


वीडियो जेएनयू के कावेरी हॉस्टल का बताया जा रहा है. एबीवीपी ने आरोपों का खंडन किया किया है. जेएनयू मेस विवाद पर वीएचपी (VHP) प्रवक्ता विनोद बंसल की भी प्रतिक्रिया आ गई है. उन्होंने बयान जारी कर कुछ चरमपंथियों पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया. बंसल के मुताबिक खाने की आजादी सबको है. उन्होंने बताया कि रामनवमी पर कुछ छात्र पूजा कर रहे थे. वामपंथी संगठन के छात्रों ने विरोध किया. उन्होंने दावा किया कि किसी के साथ मारपीट नहीं हुई है.