Delhi: यमुना में किशोर की डूबकर मौत, नहाते समय हुआ हादसा, पिता बोले- नहीं आता था तैरना
Delhi Accident News: यमुना नदी में नहाने उतरा किशोर डूब गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने एनडीआरएफ टीम की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया. घंटों मशक्कत के बाद टीम ने मासूम को निकाला.
Delhi News: दिल्ली की यमुना नदी में कल सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. नदी में नहाने गया 17 वर्षीय किशोर डूब गया. घटना की सूचना कालिंदी कुंज पुलिस को दी गयी. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया. मौके पर एनडीआरएफ और क्राइम टीम भी पहुंची. घंटों मशक्कत के बाद गोताखोरों ने बच्चे को नदी से निकाला. नदी से निकालने के बाद बच्चे को एम्स ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पहचान साहिल के तौर पर हुई है. साहिल जैतपुर इलाके में माता-पिता के साथ रहता था. अधिकारी ने बताया कि यमुना नदी में बच्चे के डूबने की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चलाया. एनडीआरएफ की टीम ने मासूम को नदी से बाहर निकाला. एम्स ले जाने पर डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया. साहिल के पिता ने बताया कि बेटे को तैरना नहीं आता था. उन्होंने बताया कि बेटा दिमागी रूप से कमजोर भी था.
यमुना में किशोर की डूबकर मौत
सुबह सब्जी खरीदने की बात कहकर घर से निकला था. पुस्ता के पास से यमुना नदी की तरफ चला गया. कपड़े उतारकर नहाने के लिए बेटा नदी में उतर गया. बेटे को तैरना नहीं आता था. इसलिए पानी की गहराई में समा गया. पिता ने बताया कि साहिल की मौत डूबने से हुई है. साहिल भाई बहन में दूसरे नंबर का था. साहिल से बड़ी एक बहन है.
बेटे को तैरना नहीं आता था-पिता
तीन भाइयों में साहिल सबसे बड़ा था. दोनों भाई स्कूल में पढ़ाई करने जाते हैं. पिता घर पर परचून की दुकान चलाते हैं. बेटे की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. साहिल की मां को बेटे की मौत का भरोसा नहीं हो रहा है. पिता का कहना है कि सब्जी लेने के लिए गया बेटा अब कभी नहीं आयेगा. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें-
नए फोन की पार्टी नहीं दी तो दोस्तों ने नाबालिग को उतारा मौत के घाट, दिल्ली में दिनदहाड़े हत्या