Delhi Hit And Run Case: साउथ वेस्ट दिल्ली के आईआईटी के पास देर रात हुए सड़क हादसे में एक स्टूडेंट की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. यह मामला हिट एंड रन का है. गंभीर रूप से घायल स्टूडेंट को सफदरजंग और मैक्स में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस को एक्सीडेंट करने वाली कार मिल गई है और आगे की जांच जारी है.

  
डीसीपी साउथ वेस्ट मनोज सी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जब दोनों रोड क्रॉस कर रहे थे तब इन दोनों स्टूडेंट को एक कार ने हिट कर दिया. दोनों ही स्टूडेंट IIT दिल्ली से पीएचडी कर रहे हैं. हादसे में मरने वाले छात्र की पहचान अशरफ नवाज खान के तौर पर हुई है जिसकी उम्र 30 साल थी. वहीं दूसरे छात्र का नाम अंकुर शुक्ला है जिसकी उम्र 29 साल है. हादसे में अंकुर का पांव फैक्चर हुआ है और मैक्स हॉस्पिटल साकेत में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस की मानें तो मामला मंगलवार, रात करीब 11 बजकर 15 मिनट का है जब IIT दिल्ली के गेट नंबर 1 के पास एक कार ने सड़क पार कर रहे अंकुश और अशरफ को टक्कर मार दी. दोनों को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया और इलाज के दौरान ही अशरफ की मौत हो गई.


दोनों छात्र जा रहे थे एसडीए मार्केट 
पुलिस के अनुसार दोनों एसडीए मार्केट के पास रेस्टोरेंट जा रहे थे और रोड क्रॉस करने के दौरान ओवर स्पीड कार ने उन्हें टक्कर मार दी. यह कार नेहरू प्लेस से आ रही थी. पुलिस को वह कार एक्सीडेंट हालत में कुछ दूर बरामद हुई है. कार के ड्राइवर की पहचान भी कर ली गई है. लेकिन अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.


ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में कोरोना से DTC बस कंडक्टर की हुई थी मौत, परिवहन मंत्री ने परिजनों को सौंपा 1 करोड़ का चेक