Delhi Accident Case: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुए अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत हो गई. ये हादसे बीते तीन दिनों में दिल्ली के अलग-अलग इलाके में हुए.
पहला मामला जाफरपुर कलां थाना इलाके का है, जहां सोमवार की दोपहर को एक तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रही डीटीसी बस से टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद इसका सीसीटीवी फुटेज काफी तेजी से वायरल हो गया.
बाइक सवार ने सामने से मारी बस में टक्कर
वायरल हो रहे फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि, उजवा गांव के रास्ते राब्ता गांव की तरफ जा रही डीटीसी की बस से उजवा गांव की तरफ से बाइक पर आ रहे दो युवक रावता-जाफरपुर मार्ग पर राधा कृष्ण मंदिर के पास सामने से टक्कर मार दी. जिससे दोनों बाइक सवार हवा में उछलकर गिर गए. मृतकों की पहचान नजफगढ़ निवासी योगेश और झज्जर निवासी गोल्डी के रूप में हुई है.
बीम से टकराया ट्रक, युवक की मौत
दूसरा मामला महेंद्र पार्क इलाके का है, जहां मंगलवार की देर रात को ट्रक की छत पर बैठे एक युवक का सिर मेट्रो स्टेशन की बीम से टकरा गया. जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गयी. इस मामले में पुलिस ने लापरवाही के कारण मौत की धारा में मुकदमा दर्ज किया.
पलवल निवासी 20 वर्षीय बिलाल खलासी का काम करता था. वह ट्रक चालक शरीफ के साथ कर्नाटक से अदरक खरीदकर मंगलवार रात को आजादपुर सब्जी मंडी आ रहा था. इस दौरान बिलाल ट्रक की छत पर बैठा था. ट्रक जब मंडी पहुंचा तो चालक शरीफ ने उसे नीचे उतरने को कहा, लेकिन जब बिलाल ने कोई जवाब नहीं दिया तो शरीफ ट्रक पर चढ़ कर उसे देखने के लिये गया. जहां उसने पाया कि बिलाल खून से लथपथ हालत में पड़ा है और उसका सिर फटा हुआ है. जिस पर उनसे तुरंत ही घटना की सूचना पुलिस को दी और लूटपाट के लिए हत्या की आशंका जाहिर की. वहीं जब पुलिस ने मामले की छानबीन के दौरान रास्ते में लगे तो सीसीटीवी कैमरे की जांच की मेट्रो स्टेशन के बीम से सिर टकराने की बात सामने आई.
तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर
तीसरा मामला बदरपुर इलाके का है, जहां बुधवार की सुबह एनटीपीसी से बदरपुर की तरफ जाने वाली सड़क पर एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह पुल से नीचे जा गिरा. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने इस मामले में लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
हादसे में मृत शख्स की पहचान, सरिता विहार के औली विहार के रहने वाले हरगोबिंद के रूप में पर हुई है. वह फरीदाबाद में सेक्टर-8 में सुरक्षा गार्ड का काम करता था. पुलिस के अनुसार पीसीआर कॉल से पुलिस को घटना की जानकारी मिली थी. जहां पहुंची पुलिस को पूछताछ में तेज रफ्तार कार के टक्कर मारे जाने से साइकिल सवार की पुल से नीचे गिर कर मौत होने का पता चला.