Delhi News: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार ASI को कुचला, पुलिस ने आरोपी चालक को किया गिरफ्तार
Delhi: दिल्ली पुलिस के एक एसआई की कार हादसे में मौत हो गई. वो दरियागंज इलाके में ड्यूटी पर तैनात थे. वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
![Delhi News: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार ASI को कुचला, पुलिस ने आरोपी चालक को किया गिरफ्तार Delhi Accident News Daryaganj Car Crushed SI Police Arrested The Accused Delhi News: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार ASI को कुचला, पुलिस ने आरोपी चालक को किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/14/53083f04199c57eb1fffc5895adaf07c1673670548486658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Accident News: दरियागंज इलाके में ड्यूटी के दौरान दिल्ली पुलिस के एसआई कार की चपेट में आ गए. इस हादसे में एसआई की मौत हो गई. ये घटना शुक्रवार देर रात की है.वहीं पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. एसआई का नाम लटूर सिंह है. उनकी उम्र 59 साल थी. एसआई लटूर सिंह चांदनी महल थाने में तैनात थे.
तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार एसआई को टक्कर मारी
लटूर सिंह 31 जनवरी को रिटायर होने वाले थे. मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसआई की शुक्रवार रात को इमरजेंसी ड्यूटी चल रही थी. वो समन देने लक्ष्मी नगर जा रहे थे. इसी दौरान राजघाट के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार एसआई को टक्कर मार दी. इस हादसे में वो गंभीर रूप से घायल घायल हो गए. इसके बाद एसआई को एलएनजेपी हॉस्पिटल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने आरोपी चालक को किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर उसकी कार को जब्त कर लिया है. आरोपी चालक एक्सिस बैंक में काम करता है. आरोपी बैंक के लोन सेक्शन से जुड़ा है. वहीं मृतक एसआई का परिवार हापुड़ का रहने वाला है और दिल्ली में दयाल पुर गांव में रहता है.
Delhi News: ATM कैश वैन से 8 लाख की लूट और गार्ड को मारी गोली, पुलिस ने जारी किया आरोपी का स्केच
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)