Delhi News: नशे की लत पूरा करने के लिए एक शख्स ने दक्षिणी दिल्ली से 8 साल की बच्ची का अपहरण कर लिया. दिल्ली पुलिस ने बिहार में चलती ट्रेन से मासूम को किडनैपर के चंगुल से मुक्त करा लिया. आरोपी की पहचान 21 वर्षीय रोहित कुमार के रूप में हुई है. रोहित तीन दिन पहले बिहार के समस्तीपुर से दिल्ली कमाने आया था. डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि 23 सितम्बर को फतेहपुरबेरी थाने में शिकायत मिली थी.


शिकायतकर्ता ने बताया कि 8 साल की बच्ची के साथ अकेले रहता है. पत्नी की मौत के बाद उन्नाव से मजदूरी करने दिल्ली आ गया था. पिता काम से शाम 7 बजे घर लौटा. बेटी घर से लापता थी. तलाश के बावजूद बच्ची नहीं मिली. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्ची की खोजबीन शुरू की. एसएचओ फतेहपुरबेरी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर ऋषिकेश, एसआई नसीब सिंह, राजकुमार शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल संत कुमार, अजित कुमार, लक्ष्मी चंद खत्री और महिला कॉन्स्टेबल अंजू की टीम का गठन किया गया. पार्कों, सुनसान इलाकों, गोदामों में बच्ची को ढूंढा गया. 


दिल्ली पुलिस को मिली कामयाबी


परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों से भी गहन पूछताछ की गई. स्थानीय सूत्रों को तैनात किया गया. लोकल इंटेलिजेंस की मदद ली गयी. सीसीटीवी फुटेजों का विश्लेषण किया गया. सीसीटीवी फुटेज में  संदिग्ध बच्ची को ले जाते हुए दिखाई दे रहा था. उसने लाल-काले रंग की चेक शर्ट और हाफ पैंट पहन रखी थी. संदिग्ध का फोटो डेवलप करने पर पहचान रोहित के रूप में हुई. रोहित पिछले दो-तीन दिनों से परिचित के घर पर रह रहा था. इसी बीच किडनैपर ने पिता को फोन कर 20 हजार रुपये की फिरौती मांगी. फिरौती की रकम को ऑनलाइन भेजने का निर्देश दिया.


किडनैपर को चलती ट्रेन से दबोचा


तकनीकी टीम ने किडनैपर का मोबाइल नंबर से लोकेशन ट्रेस किया. लोकेशन बिहार के बक्सर में होने का पता चला. टीम ने दिल्ली से बिहार जाने वाली विभिन्न ट्रेनों की लाइव लोकेशन डेवलप की. आखिरकार पटना की ओर जाने वाली तीन ट्रेन में से एक को चिन्हित किया गया. जांच टीम ने तुरंत बक्सर समेत आरा की जीआरपी और आरपीएफ को सतर्क किया गया. इस तरह चलती ट्रेन में किडनैपर को पकड़कर बच्ची मुक्त करा ली गयी.


बच्ची को कब्जे में लेकर किडनैपर को धर दबोचा गया. दिल्ली पुलिस की टीम भी पटना पहुंच गई. बच्ची समेत आरोपी को दिल्ली ले आयी. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि पेशे से मजदूर है. नशे की लत पूरी करने के लिए पैसे खत्म हो गये थे. लत को पूरा करने के लिए बच्ची का अपहरण कर लिया. परिवार से बच्ची को छोड़ने के एवज फिरौती वसूलने की मंशा थी. दिल्ली पुलिस ने आरोपी के मंसूबे को नाकाम कर दिया. 


ये भी पढ़ें-


दिल्ली में शाही ईदगाह के पास झांसी की रानी की प्रतिमा स्थापित करने का रास्ता साफ, MCD शुरू किया काम