Delhi News: पत्नी और बचपन के दोस्त की हत्या वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 6 घंटे में किया मामले का राजफाश
Delhi Crime News: सफदरजंग ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस ने राजफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कई चौंकाने वाले खुलासे करते हुअ हत्या की बात कुबूल कर ली है.
Delhi: राजधानी की साउथ वेस्ट दिल्ली (South West Delhi) के सफदरजंग थाना (Safdarjung Police Station) की पुलिस टीम ने दिन दहाड़े हुए ब्लाइंड डबल मर्डर केस का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी की पहचान गंधर्व उर्फ सनी के रूप में की है. गिरफ्तार आरोपी दिल्ली के गोकुलपुरी (Gokulpuri) इलाके का रहने वाला है.
इस संबंध में डीसीपी मनोज सी. के अनुसार, 30 दिसंबर को सफदरजंग एंक्लेव थाने की पुलिस को सफदरजंग हॉस्पिटल से एक लड़का और लड़की के खून से लथपथ, अरबिंदो मार्ग स्थित हॉस्पिटल के गेट नंबर 2 के पास फुटपाथ पर पड़े होने की सूचना मिली थी. इसकी सूचना पर तुरंत ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से दोनों घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया. दोनों पर किसी तेज धार वाले हथियार से हमला किया गया था. लड़की के दाएं गाल पर गहरे और तेज जख्म के निशान थे.
मामले की जांच के लिए गठित की गई पुलिस की 5 टीमें
घायल लड़के की पहचान गोकुलपूरी के रहने वाले सागर के रूप में हुई. इलाज के दौरान सफदरजंग हॉस्पिटल में दोनों की मौत हो गयी. जिसके बाद पुलिस ने सफगरजंग एंक्लेव में हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी सफदरजंग एंक्लेव वीकेपीएस यादव की देखरेख में जांच के लिए एक पुलिस टीम बनाई गई, इस टीम का नेतृत्व एसएचओ संतोष कुमार रावत को सौंपा गया.
पुलिस टीम के अन्य सदस्यों में इंस्पेक्टर दर्पण सिंह, परम जीत सिंह, एसआई दीपक तंवर, अक्षय शेवरॉन, हेड कांस्टेबल राहुल ठुकरण, महेश, ओपीन, कांस्टेबल राजेन्द्र, उमेश, पुष्पेंद्र और अन्य लोगों पर आधारित 5 टीमों का गठन किया गया था.
मृतक का आरोपी की पत्नी से चल रहा था प्रेम प्रसंग
पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी का विश्लेषण कर छानबीन शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि लगभग डेढ़ साल पहले मृतक लड़की ने गोकुलपुरी के रहने वाले सनी नाम के लड़के से मंदिर में शादी की थी और फिर दोनों साथ रहने लगे थे. ये दोनों नोएडा में रहते थे और वहीं के हॉस्पिटल में काम भी करते थे. इसी दौरान वह सनी के बचपन के दोस्त सागर के संपर्क में आई, और दोनों में प्रेम-प्रसंग की शुरुआत हो गयी थी.
आरोपी मृतक को एक हफ्ते से दे रहा था धमकी
पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस को सक्रिय किया और मृतक युवक सागर के परिजनों से पूछताछ की, जिसमें उन्हें पता चला कि सनी पिछले एक सप्ताह से सागर को उसकी पत्नी से दूर चले जाने की धमकी दे रहा था. परिजनों ने बताया कि आरोपी ने उसकी बात नहीं मानने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी.
इस जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने नोएडा, गोकुलपुरी, कुसुमपुर पहाड़ी, कड़कड़डूमा सहित आसपास के इलाकों में कई जगहों पर छापेमारी की, जहां पर आरोपी के छिपे होने की संभावना थी. सघन जांच के बाद आखिरकार पुलिस ने उसे कड़कड़डूमा इलाके से दबोच लिया.
आरोपी ने चाकू से दोनों पर किया था हमला
पूछताछ में उसने खुलासा किया कि सागर उसके बचपन का दोस्त था और दोनों एक ही इलाके में रहते थे. सागर ने उसकी पत्नी के साथ नजदीकियां बढ़ा ली थीं और पिछले 15 दिनों से वो दोनों साथ रहने लगे थे. उसने सागर को कई बार चेतावनी भी दी थी, लेकिन वह नहीं माना. जिस पर उसने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई गई.
यह भी पढ़ें: