फ्लिपकार्ट से एसिड ऑनलाइन मंगवाया
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों में इस घटना का मुख्य आरोपी सचिन अरोड़ा है. वहीं इसका साथ देने वाले हर्षित अग्रवाल उर्फ हनी और वीरेंद्र सिंह उर्फ सोनू है. आरोपी सचिन अरोड़ा की उम्र 20 साल, हर्षित अग्रवाल उर्फ हनी की उम्र 19 साल और वीरेंद्र सिंह उर्फ सोनू की उम्र 22 साल है. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने फ्लिपकार्ट से एसिड ऑनलाइन मंगवाया था.
एनएचआरसी ने दिल्ली सरकार को भेजा नोटिस
इस हादसे के बाद छात्रा को सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया. छात्रा की हालत को लेकर अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया था कि चेहरे पर आए जलने के घाव ठीक हो जाएंगे, लेकिन इसमें समय लगेगा. वहीं इस मामले में एनएचआरसी ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव, पुलिस आयुक्त और राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव को नोटिस जारी किया है और चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में कहा कि तकनीकी साक्ष्य के आधार पर यह पाया गया कि तेजाब ‘फ्लिपकार्ट’ से खरीदा गया था लेकिन अभी फ्लिपकार्ट से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इससे पहले दिल्ली महिला आयोग ने भी ‘अमेजन’ और ‘फ्लिपकार्ट’ को अपने प्लेटफॉर्म पर तेजाब बेचने पर नोटिस जारी किया था.
Gurugram: ऑनलाइन शराब खरीदने वाले हो जाएं सावधान! गुरुग्राम में शख्स से हुई 2 लाख की ठगी